Home » आज फोकस में » Rahul Gandhi In Sabzi Mandi: महिलाओं ने रोया महंगाई का रोना, देखें वीडियो

Rahul Gandhi In Sabzi Mandi: महिलाओं ने रोया महंगाई का रोना, देखें वीडियो

News Portal Development Companies In India
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। Rahul Gandhi In Sabzi Mandi: इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।  इसी ठंड के बीच राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट पहनकर सब्जी मंडी पहुंच गये। मंडी में राहुल गांधी को सब्जियों के दाम पूछते देख हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, यूपी गेट से वापस लौटे राहुल गांधी

सब्जी के दाम सुनकर दंग हुए राहुल

बता दें कि महंगाई इस देश की सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। विशेष रूप से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में तेज वृद्धि आम आदमी के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी की आवाज उठाई है। वे आज मंगलवार को अचानक से दिल्ली की एक सब्जी मंडी में दाखिल जो गये। यहां उन्होंने सब्जियों के पूछे, जिसे सुनकर वह  हैरान रह गया। वहीं मंडी में मौजूद कई महिलाओं ने राहुल से अपनी परेशानियां भी शेयर कीं।

 

दिल्ली की इस सब्जी मंडी में पहुंचे राहुल 

दरअसल, ये वीडियो दिल्ली के गिरी नगर सब्जी मंडी का है। हनुमान मंदिर के सामने स्थित इस सब्जी मंडी में जब राहुल गांधी पहुंचे तो महिलाएं उन्हें देखकर खुश हो गईं। दिल्ली की रूह कंपाने वाली सर्दी में हाफ टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने जब मंडी में सब्जियों के दाम पूछे, तो उनके भी होश उड़ गए।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को खुद राहुल गांधी ने अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, लहसुन पहले 40 रुपये प्रति किलो बिकता था, लेकिन अब 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बढ़ती महंगाई आम आदमी के रसोई बजट को बिगाड़ रही हैं। सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है। राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

राहुल ने पूछे सब्जियों के दाम  

Rahul Gandhi

यह वीडियो 2 दिन पहले का है। दरअसल, कुछ महिलाओं ने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया था। महिलाओं को महंगाई से बड़ी परेशानी हो रही है। महिलाओं का कहना है कि लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।  इस सीजन में आमतौर पर सब्जियां सस्ती हो जाती हैं, लेकिन सभी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। सबसे सस्ता अगर कुछ है तो वह है टमाटर, जिसकी कीमत 100 रुपये से कम यानी 60 रुपये है।

राहुल ने पूछा, क्यों बढ़ रही है महंगाई

इस दौरान जब राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि महंगाई क्यों बढ़ रही है, तो एक महिला ने जवाब दिया कि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। वे अपने भाषणों में व्यस्त हैं, लेकिन ये नहीं सोच रहे हैं कि आम पब्लिक का क्या  होगा? इतनी महंगाई में आम लोग खाना कैसे खायेंगे। जो चीज़ पहले 500 रुपये में मिलती थी, अब उसके लिए 1000 रूपये देने पड़ते है। इसका मतलब है कि हमें अपने बजट में कटौती करनी पड़ती है, जिससे परेशानी बढ़ जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जाने के लिए निकला राहुल का काफिला, छावनी में तब्दील हुआ दिल्ली-यूपी बार्डर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?