



WhatsApp Feature: मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। इस ऐप के करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं और आजकल लगभग हर कोई अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन या आईफोन पर इस ऐप का उपयोग करता है। वहीं व्हाट्सएप अपने इस ऐप में हर दिन कोई न कोई नया फीचर जोड़ रहा है, जिससे ऐप के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में कुछ पुराने फोन इन सुविधाओं को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे है इसलिए अब कंपनी कुछ मोबाइल्स से इस एप को खत्म करने जा रही है। कहने का मतलब ये है कि अब कुछ फोन पर व्हाट्सएप नहीं चलेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
इसे भी पढ़ें- Google Chrome AI Tool: फर्जी वेबसाइटों की जानकारी देगा Google Chrome का नया AI टूल
रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ
हाल ही में सामने आई एक एचडीब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से 20 से अधिक एंड्रॉइड स्मार्टफोन व्हाट्सएप सपोर्ट खो देंगे। यह खासकर उन डिवाइस के लिए है जो अभी भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं। व्हाट्सएप के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य मेटा ऐप भी जल्द ही इन डिवाइस पर काम करना बंद कर देंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में कुछ स्मार्टफोन एचटीसी और एलजी जैसे ब्रांड के भी है, जिन्होंने कई साल पहले स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया था।
इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp
- Moto G (1st Gen)
- Motorola Razr HD
- Moto E 2014
- Samsung Galaxy S3
- Samsung Galaxy Note 2
- Samsung Galaxy Ace 3
- Samsung Galaxy S4 Mini
- Nokia lumia 1020
- Sony Xperia T
- Sony Xperia Z
- Sony Xperia V
- Sony Xperia SP
- HTC One X+
- HTC One X
- HTC Nexus 4
- HTC Optimus G
- HTC Desire 500
- HTC Desire 601
- LG L90
- LG G2 Mini
तुरंत करें ये एक काम
बता दें कि जिन डिवाइसों पर व्हाट्सएप का एक्सेस बन होगा वे डिवाइस लगभग 10 साल पुरानी होंगी। 5 या 6 साल पुराने एंड्रॉइड डिवाइस पर व्हाट्सएप और अन्य मेटा सर्विसेस अच्छे से चलेंगी। ऐसे में अगर आपके पास ऊपर बताए गए स्मार्टफोन में से कोई भी एक है, तो आपको व्हाट्सएप चैट का बैकअप Google अकाउंट में लेना चाहिए, ताकि नए स्मार्टफोन में सभी चैट आसानी से रिस्टोर हो सकें।
इसे भी पढ़ें- Job In Railway: रेलवे में मिलेगी B.Ed वालों को भी नौकरी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन