



पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास को लिया कब्जे में
इसके बाद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहना है कि हमें सीएम आवास के अंदर जाने से क्यों रोका जा रहा है। भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने हमें बताया कि ऊपर से आदेश है। इसी बीच पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री आवास को अपने कब्जे में ले लिया। धरना खत्म होने के बाद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सेंट्रल विस्टा में बन रहे पीएम आवास के लिए निकल गये।
BJP की गंदी राजनीति फिर आई सामने‼️
BJP पिछले काफ़ी समय से अफवाह फैला रही थी कि CM आवास में स्वीमिंग पूल और मिनी बार बना हुआ है।
आज जब @SanjayAzadSln जी और @Saurabh_MLAgk जी मीडिया के साथ स्वीमिंग पूल और मिनी बार खोजने गए तो BJP की पुलिस और अधिकारी उन्हें CM आवास में नहीं जाने… pic.twitter.com/xadSpxLD9T
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
आप नेताओं ने लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हम जनता को सीएम आवास दिखाने आए हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है? हम दिखाना चाहते हैं कि बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जनता को प्रधानमंत्री आवास भी दिखाना चाहिए जिसकी कीमत इससे कहीं अधिक है।
BJP वालों अब डर क्यों रहे हो❓
BJP अभी तक हर रोज नए फोटो और वीडियो के साथ CM आवास को लेकर अफ़वाह फैला रही थी कि यहां Swimming Pool और Mini Bar है।
आज जब सांसद @@SanjayAzadSln जी और मंत्री @Saurabh_MLAgk जी मीडिया और जनता के साथ उसी स्वीमिंग पूल को देखने आए तो यहां भारी-भरकम… pic.twitter.com/cbuY5Q6aoN
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
इसे भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: आप का ऐलान, अब पुजारियों और ग्रन्थियों को मिलेगी इतने हजार की सम्मान राशि