Home » आज फोकस में » Google Maps: धोखेबाज है गूगल मैप, जाना था महाकुंभ, पहुंचा दिया कौशांबी, फिर हो गया एक्सीडेंट

Google Maps: धोखेबाज है गूगल मैप, जाना था महाकुंभ, पहुंचा दिया कौशांबी, फिर हो गया एक्सीडेंट

News Portal Development Companies In India
Google Maps

 कौशांबी। Google Maps: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गूगल मैप ने एक बार फिर धोखा दिया है। गूगल मैप में गड़बड़ी के कारण महाकुंभ के श्रद्धालु भटककर कौशांबी पहुंच गए। कोहरे में उनकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना में मामूली रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में वे दूसरे वाहन से कुंभ मेले के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवानों की मौत, कई घायल

खंभे से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया जिले के रहने वाले जगदंबिका पाल सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के लिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ महाकुंभ के लिए कार से निकले थे।

वह गूगल मैप के शेयर सहारे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन गूगल मैप की वजह से वह प्रयागराज के पास से भटक गये और सरायअकिल पहुंच गये। घने कोहरे के कारण सोमवार दोपहर करीब दो बजे सराय अकिला के बेनीराम कटरा के पास उनकी कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप कार क्षतिग्रस्त हो गई और जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी घायल हो गईं। बेनीराम-कटरा चौराहे पर मौजूद पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से करारी पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोग दूसरे वाहन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।

कार का टायर फटने से 10 लोग घायल

एक अन्य घटना में कौशांबी जिले के निंदूरा सैनी कोतवाली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार वैन से टकरा गई। इस घटना के दोनों कारों में यात्रा कर रहे दस श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी सिराथू में एडमिट कराया। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। सिद्धार्थनगर जिले के गबरुवा थाने के बढ़नी से शिवप्रसाद अपनी पत्नी मीरा देवी और बेटी रीता मिश्रा के साथ एक्सयूवी कार से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आए थे। कार उनका ड्राइवर वीरेंद्र कुमार चला रहा था। मंगलवार की दोपहर सभी लोग संगम स्नान कर घर लौट रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैनी कोतवाली क्षेत्र के गांव निंदूरा के पास कार का अगला टायर अचानक से पंचर हो गया और कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही श्रद्धालुओं से भरी एक वैन से टकरा गई।

महिला की हालात गंभीर

वैन में औरैया जिले के बिधुना की रहने वाली अनीता देवी पत्नी स्व. सुल्तान सिंह, अजय सिंह, गोविंद, ममता, राधा और ड्राइवर गोविंद समेत सभी लोग घायल हो गए हैं। हादसे होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों में सवार सभी श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अनिता देवी की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Parliament Winter Session: धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP सांसद, राहुल पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?