



प्रयागराज। Fire In Mahakumbh: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास हुई। आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर 18 में, हरिहरानंद कैंप में लगी।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: भगदड़ में 15 से अधिक लोगों की मौत, PM ने CM योगी से ली हादसे की जानकारी
नहीं हुई जनहानि
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए पत्रकारों से कहा, आग कुछ ही मिनटों में बुझा दी गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि कुछ आर्थिक नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की विशेष टीम यह जांच करेगी कि आग कैसे लगी।
ब्रेकिंग महाकुंभ
सेक्टर 18 और 19 के बीच में लगी आग, मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौजूद, आग बुझाने का प्रयास जारी, एंबुलेंस को भी भेजा जा रहा pic.twitter.com/WgWnz9edh5
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) February 7, 2025
इकट्ठा हो गई श्रद्धालुओं की भीड़
एक अधिकारी ने मौके पर अनाउंस किया कि इस आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार की कैजुअल्टी नहीं हुई है और सभी चीजें नियंत्रण में हैं। उन्होंने सभी लोगों को असेंबली प्वाइंट पर आने के लिए कहा। आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
बड़ी संख्या में रहते हैं संत-महत्मा
सेक्टर 18 में जिस स्थान पर आग लगी थी, वहा बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो रही थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी। मौके पर पुलिस, आरएएफ और दमकल की टीमों ने मिलकर कु रास्ते रोके, तो कुछ रूट डायवर्ट किये। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: रेलवे ने महाकुंभ के लिए जारी किया 20 स्पेशल ट्रनों का शेड्यूल, ये है लिस्ट