Home » Uncategorized » OTT पर जल्द रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ये धांसू फिल्म, जानें कहां देख पाएंगे आप

OTT पर जल्द रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की ये धांसू फिल्म, जानें कहां देख पाएंगे आप

News Portal Development Companies In India
SIRFIRA

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) बीते कुछ समय से काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी हैं। हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘सिरफिरा’ रिलीज हुई थी, जो बुरी तरह से फ्लाप हो गई है।  हालांकि इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी ये फिल्म भी परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म साल 2020 में आई तमिल फिल्म ‘सोरारू’ की रीमिक है।

इसे भी पढ़ें- paris fashion week 2024: आलिया भट्ट को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं नव्या, लोग बोले- ‘मामी ऐश्वर्या को भी सपोर्ट कर लो …’

तमिल फिल्म ‘सोरारू’ की रीमिक है सिरफिरा

बता दें कि ‘सोरारू’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त सफल हुई थी। दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया था,  लेकिन अक्षय की फिल्म पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिले। खबर आ रही है कि अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब देखना ये है कि ओटीटी पर ये कितनी सफल होती है। अक्षय की ये फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है।

एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म आने वाले 11 अक्टूबर को डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। इस बात का ऐलान खुद अक्षय कुमार और डिज्नी हॉट स्टार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ने अक्षय के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कह रहे हैं  ”स्वर्ग का सपना देखने के लिए आपको धरती पर किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।” यह एक आम आदमी की कहानी है जिसका सपना हर आम आदमी को हवाई यात्रा करने का मौका देना था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

 

मुख्य भूमिका में हैं राधिका मदान

अक्षय आगे कहते हैं, “दुनिया ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की, उसे अपने पंख फैलाने से रोका, यहां तक ​​कि उसे पागल भी कहा, लेकिन वह नहीं रुका क्योंकि पागल वह व्यक्ति होता है जो दुनिया के नियमों को तोड़ता है।” और ऐसे ही एक सरफिरा की सच्ची कहानी आपके दिल को छू जाएगी। सरफिर में अक्षय कुमार और राधिका मदान के साथ परेश रावल, सीमा बिस्वास, आर सरथ कुमार और सौरभ गोयल महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- इस डेट को रिलीज होगी Pushpa 2, फिल्म की सफलता के लिए रश्मिका ने मंदिर में की प्रार्थना

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?