Home » Uncategorized » PM Internship Scheme launched: देश की 500 नामी कंपनियों में मिलेगा इन्टर्नशिप करने का मौका, यहां है पूरी डिटेल

PM Internship Scheme launched: देश की 500 नामी कंपनियों में मिलेगा इन्टर्नशिप करने का मौका, यहां है पूरी डिटेल

News Portal Development Companies In India
PM Internship Scheme launched
PM Internship Scheme: केंद्र में मोदी सरकार 10वीं या उससे ज्यादा की पढ़ाई कर चुके 21 से 24 साल तक के युवाओं को देश की नामी 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इसके लिए वह पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू कर रही है। इस स्कीम के तहत इन्टर्नशिप करने के इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवार को मिलेगा पारिश्रमिक

इस कार्यक्रम के तहत चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार और कंपनी दोनों से पारिश्रमिक मिलेगा। जहां केंद्र सरकार इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक इंटर्न को 4500 रुपये मासिक वजीफा देगी। वहीं, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कंपनी प्रशिक्षु को 500 रुपये का अतिरिक्त भत्ता देगी। एक साल की इंटर्नशिप के बाद अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। वहीं अगर कंपनी में कोई जगह खाली है तो वह उसे परमानेंट नौकरी भी दे सकती है।

इसे भी पढ़ें- Home Guard Recruitment: DGHG ने जारी किया दिल्ली होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

यहां आवेदन करें

इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट pminintership.mci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 25 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इंटर्नशिप के दौरान आने वाली किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए एक टोल-फ्री नंबर 090-116-1800 भी लांच किया गया है, जिसमें अभ्यर्थी कंपनी के माहौल से लेकर इन्टर्नशिप तक आने वाली किसी भी तरह की समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सरकार सभी शिकायतों को समय सीमा के भीतर हल करेगी।

कौन आवेदन कर सकता है?

21 से 24 वर्ष की आयु के युवा जिनके पास स्थायी नौकरी नहीं है वे आवेदन कर सकते हैं। वे युवा जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक है या जिनके माता-पिता या पति-पत्नी सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं या पूर्णकालिक छात्र हैं, आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। हालांकि, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Railway Jobs: रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी, तो ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता

करोड़ों युवाओं को सामाजिक लाभ मिलता है

केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम के जरिए अगले पांच साल में देश के एक करोड़ों युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2025 में ही 1 लाख 25 हजार युवा इंटर्नशिप करेंगे।  इस पूरी स्कीम में केंद्र सरकार की रिजर्वेशन पॉलिसी लागू रहेगी।

ये योग्यता होनी चाहिए

आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा वाले 21 से 24 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। जिन युवाओं ने आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईटी, ट्रिपल आईटी आदि संस्थानों से अपनी डिग्री पूरी की है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। सीए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या अन्य पेशेवर मास्टर डिग्री या उच्चतर डिग्री वाले व्यक्तियों को भी इस नियम से छूट दी गई है।

प्रेषक प्रशिक्षु आवेदन नहीं कर सकते

जिन युवाओं ने केंद्र या राज्य सरकार के प्रशिक्षण, प्रशिक्षुता या छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, वे इस कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं हैं। जिन युवाओं ने प्रशिक्षुता पूरी कर ली है या राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम या राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें भी आवेदन करने से बाहर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- JEECUP 2024: राउंड 7 सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें डाउनलोड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?