Home » Uncategorized » Women’s Asian Champions Trophy: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आज भिड़ेगी चीन से

Women’s Asian Champions Trophy: फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आज भिड़ेगी चीन से

News Portal Development Companies In India
Asian Champions Trophy

 पटना। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Champions Trophy) बिहार के राजगीर में खेली जा रही है। बुधवार 20 नवंबर को भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ हफ्ते पहले सलीमा टेटे को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचा कर उन्होंने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया। अब कप्तान सलीमा टेटे ने ऐतिहासिक बिहार-इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: PCB ने ICC को सुनाया फैसला, भारत को लेकर कह दी ये बड़ी बात...

कप्तान सलीम टेटे ने जताई ख़ुशी 

कप्तान सलीमा टेटे ने फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम खिताब फाइनल जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। कैप्टन ने बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और राज्य की लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कैप्टन ने कहा कि राजगीर में बने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने बिहार में खेल के नये युग की नींव रखी है। बता दें कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर 770 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

खेल देखने पहुंच रही ग्रामीण आबादी 

फाइनल बुधवार को भारत और चीन के बीच खेला जायेगा, जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जापान और थाईलैंड भी हिस्सा लेंगे। ख़ुशी की बात ये है कि टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी राजगीर स्टेडियम में पहुंच रही है। कैप्टन सलीमा टेटे की बहन महिमा टेटे ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि बिहार में इतना बड़ा आयोजन होगा। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल खेल दिवस के मौके पर इस खेल परिसर का उद्घाटन किया था।

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित हॉकी स्टेडियम एक ही समय में 8 से 10,000  लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से ये कहने में कोई संदेह नहीं कि राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बनने से बिहार में खेलों के प्रति उत्साह की एक नई लहर उठ रही है।

इसे भी पढ़ें- Asian Champions Trophy 2024: कल भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?