अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के अलावा अभिषेक की निजी जिंदगी पर भी सबकी नजर है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, दोनों में से कोई भी अपने रिश्ते की खबरों पर चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। अब अभिषेक की कई ऐसी हरकतें देखने को मिली हैं जिसके बाद लोग मानने लगे हैं कि उनके और ऐश के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
इसे भी पढ़ें- बिग बी ने दिया हिंट, तलाक के रहे अभिषेक-ऐश्वर्या, फैंस बोले-‘सेपरेशन कन्फर्म’
आराध्या ने 16 नवंबर मनाया था जन्मदिन
दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 16 नवंबर को अपना 13वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर सभी को उम्मीद थी कि अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ जरूर नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और तो और अभिषेक ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई नहीं दी। पिछले साल अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आराध्या के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।
ऐश्वर्या ने शेयर की शादी की तस्वीरें
हाल ही में अभिषेक ने ‘आई वांट टू टॉक’ में अपनी बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। अभिषेक ने कहा कि वह अपनी बेटी आराध्या के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अभिषेक के इस बयान से लोगों के मन में पुरानी बातें फिर से नई लगने लगीं। ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में बच्चन परिवार नजर नहीं आ रहा है।
अमिताभ बच्चन ने भी नहीं शेयर की पोती की तस्वीर
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अपनी पोती के जन्मदिन पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। बच्चन परिवार को लेकर कहा जा रहा है कि वे ऐश्वर्या को पूरी तरह से इग्नोर कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता। दोनों ही परिवारों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है और न ही ऐश्वर्या अभिषेक इस पर कुछ भी बोल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan’s Relationship: इन 5 एक्ट्रेस में बसती थी सलमान खान की जान, लेकिन प्यार नहीं चढ़ सका परवान