



Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अपूर्व मखीजा, समय रैना और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। रियलिटी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में परिवार को लेकर की गई कथित अश्लील और विवादित टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद सामने आने के बाद जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो पहुंची है, जहां शो की शूटिंग हुई थी।
इसे भी पढ़ें- Avneet Kaur Latest Photoshoot: मैरून ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने ढाया कहर
महिला आयोग से की कार्रवाई की मांग
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन पर शो में अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप है। मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
#WATCH | Maharashtra | After India’s Got Latent controversy surfaced, a team of Mumbai Police reached the Khar studio where the show was shot. Visuals from outside the studio. https://t.co/X1Wotfho5Q pic.twitter.com/kngJJP4OJA
— ANI (@ANI) February 10, 2025
ये है मामला
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन कभी-कभी शो में विवादास्पद सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। हाल ही में, एक नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और रणवीर इलाहबदिया आए थे। इस दौरान रणवीर ने माता-पिता से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिनकी अब जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और अब उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
Mumbai, Maharashtra | A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the show India’s Got Latent. The complaint has been filed with the Mumbai Commissioner and Maharashtra…
— ANI (@ANI) February 10, 2025
रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं?
रणवीर एक जाने माने यूट्यूबर हैं। वे भारत के सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। रणवीर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों, साथ ही एस्ट्रोलॉजर्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्तियों के इंटरव्यू लिए हैं। वह अपने पॉडकास्ट, फैशनेबल लुक और फिटनेस के लिए अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। रणवीर ‘बियर बाइसेप्स’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह यूट्यूब और पॉडकास्ट के माध्यम से लगभग 35 लाख रुपये प्रति माह की आय अर्जित करते हैं।
YouTuber Ranveer Allahbadia controversy | NHRC member Priyank Kanoongo writes to Mira Chatt, Head Public Policy, YouTube, directing “to take urgent action to remove the concerned episode/videos from YouTube. Prior to the removal of such content, you are also required to submit… pic.twitter.com/fxZbHzPo7i
— ANI (@ANI) February 10, 2025
यूट्यूब सार्वजनिक नीति प्रमुख को लिखा पत्र
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी के संदर्भ में यूट्यूब की सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को एक पत्र भेजा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि यूट्यूब से संबंधित एपिसोड या वीडियो तुरंत हटा दिए जाएं। इससे पहले, आपको संबंधित पुलिस अधिकारियों को उस चैनल और विशेष वीडियो का विवरण प्रस्तुत करना होगा, जहां भविष्य की आवश्यक कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। इस विषय में कार्रवाई रिपोर्ट को इस पत्र की तारीख से तीन (10) दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Rashmi Desai: दूसरी शादी करने को तैयार हुईं रश्मि देसाई, जानें कौन है वह मिस्ट्री मैन!