



South Africa: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में एक वनडे ट्राई सीरीज चल रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 फरवरी को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के फील्डिंग कोच को भी मैदान में उतरना पड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कोचिंग स्टाफ का सदस्य फील्डिंग के लिए मैदान में आया है। इससे पहले बल्लेबाजी कोच भी मैदान में आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- CT 2025 India Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में उतरेंगे खिलाड़ी, इन्हें किया गया बाहर
पाकिस्तान भेजनी पड़ी छोटी टीम
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पास सीरिज के दूसरे तक अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी, जिससे की टीम में आधे से अधिक नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। एसए20 फाइनल के कारण अफ्रीका को छोटी टीम पाकिस्तान भेजनी पड़ी ही। यही वजह है कि जब न्यूजीलैंड फील्डिंग कर रहा था, तब 37वें ओवर में फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान में आना पड़ा। फील्डिंग कोच का खेल में आना चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आमतौर पर, फील्डिंग कोच खिलाड़ियों को फील्डिंग सिखाते हैं, लेकिन इस बार खुद कोच को मैदान में उतरकर फील्डिंग करनी पड़ी।
FIELDING COACH ON THE FIELD FOR SOUTH AFRICA…!!! 😲
-Very Rare incident in cricket 😂#SAvNZ #NZvSA #TriSeries pic.twitter.com/Fwwi3kLwBk
— Saanvi (@SaanviMsdian) February 10, 2025
बैटिंग कोच भी आ चुके हैं मैदान में
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कोच का फील्डिंग करने आना नया नहीं है। इससे पहले बैटिंग कोच जेपी डुमनी भी ऐसा कर चुके हैं। अक्टूबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने UAE में आयरलैंड के खिलाफ एक मैच खेला था। उस समय गर्मी के कारण खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई थी, जिससे बैटिंग कोच जेपी डुमनी को मैदान में आकार बैटिंग करनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई।
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Will Go To Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा!