Home » Uncategorized » UP News: पेट दर्द से परेशान युवक से यूट्यूब देखकर की खुद की सर्जरी, बिगड़ी हालत, पहुंचा अस्पताल

UP News: पेट दर्द से परेशान युवक से यूट्यूब देखकर की खुद की सर्जरी, बिगड़ी हालत, पहुंचा अस्पताल

News Portal Development Companies In India

मथुरा। UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने ऐसी हरकत कर डाली, जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गये। दरअसल, इस युवक ने यूट्यूब से देखकर खुद का ऑपरेशन कर लिया, लेकिन बाद में इसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल पहुंच गया। खैर अब वह अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  मथुरा के इंडियन ऑयल रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, 10 कर्मी झुलसे, 4 गंभीर

पेट में लगाये 11 टांके 

UP News

जानकारी के मुताबिक, इस शख्स ने ऑपरेशन करने के लिए पहले मेडिकल स्टोर से सुन्न करने का इंजेक्शन, ब्लेड, दवाई और अन्य जरूरी सामान लिया। इसके बाद इसने खुद ही इंजेक्शन लगाकर खुद को सुन्न किया और अपना पेट चीर दिया। इसके बाद खुद से ही 11 टांके भी लगा लिए। जब तक सुन्न होने वाली दवा का असर रहा, तब तो उसे दर्द नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा असर खत्म हुआ, वह दर्द से चीखने लगा। इस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल लेकर गये।

हो चुका है अपेंडिक्स का ऑपरेशन

घटना के बारे में बात करते हुए राहुल ठाकुर ने बताया कि, सुनरख के रहने वाले चाचा राजा बाबू (32) पुत्र कन्हैया ठाकुर के पेट में कई दिनों से दर्द हो रहा था। वह कई बार डॉक्टरों से इलाज करा चुके थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। राहुल ने बताया कि, 18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से अक्सर पेट दर्द की शिकायत रहती थी।

हालात स्थिर

UP News

उन्होंने कई बार डॉक्टर को दिखाया लेकिन दर्द नहीं जा रहा था। इससे परेशान होकर राजा बाबू ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लगाकर खुद को सुन्न किया और सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया। शुरुआत में  तो दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन दवा का असर खत्म होते ही वे दर्द से तड़पने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। राजाबाबू की चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी गंभीर हालात को देखकर डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया है। अब उनकी हालात स्थिर है।

इसे भी पढ़ें- सूनी कोख भरता है मथुरा का ये मंदिर, बस करनी होती है सात रविवार पूजा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?