Home » Uncategorized » Friday OTT Release: शुकव्रार को OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये फ़िल्में और सीरिज

Friday OTT Release: शुकव्रार को OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये फ़िल्में और सीरिज  

News Portal Development Companies In India
Friday OTT Release

Friday OTT Release: घर में बैठ कर पॉप कार्न का लुत्फ़ उठाते हुए फिल्म या वेब सीरिज देखने के शौक़ीन लोगों के लिए सितंबर का चौथा शुक्रवार काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, इस फ्राइडे यानी कल 26 सितंबर को कई फ़िल्में और सीरिज ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। इनमें दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मोहनलाल अभिनीत रोमांटिक ड्रामा ‘हृदयपूर्वम’, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द डेविल इज़ बिज़ी’ और टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ जैसे शानदार फ़िल्में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-  ‘Son Of Sardaar 2′ OTT Release: इस डेट को, इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’

डेंजरस एनिमल्स

डिजिटल प्लेटफार्म लाइन्सगेट पर 26 सितंबर को ‘डेंजरस एनिमल्स’  फिल्म स्ट्रीम होगी। ये एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है। ये फिल्म एक सीरियल किलर टकर (जय कर्टनी) के बारे में हैं जो शार्क के प्रति बेहद जुनूनी है। फिल्म में कर्टनी एक आज़ाद ख्याल अमेरिकी सर्फर ज़ेफिर (हैसी हैरिसन) का अपहरण कर लेता है, ताकि शार्क को खिलाने की अपनी अजीबोगरीब रस्मों को वह बिना किसी बाधा में अंजाम दे सके।

मृगया: द हंट

अभिरूप घोष के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मृगया: द हंट’ 26 सितंबर को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अनन्या भट्टाचार्य, सौरव दास और मुकेश अग्रोहरि  लीड रोल में नजर आएंगे। ये 7.8 की IMDb रेटिंग वाली एक बंगाली फिल्म है।

जनावर – द बीस्ट विदिन

शुक्रवार 26 सितंबर को ही एक एक्साइटिंग क्राइम ड्रामा सीरीज़ ‘जनावर – द बीस्ट विदिन’ भी स्ट्रीम होगी। दर्शक इसे जी 5 पर देख सकेंगे। ये सीरिज में सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) के जीवन पर आधारित है, जो एक आदिवासी पुलिस अधिकारी है और अपने ग्रामीण होमाटाउ छंद में एक सिर कटी लाश, गायब सोने और एक लापता व्यक्ति की तलाश कर रहा है। इस सीरीज में भगवान तिवारी और अतुल काले ने मुख्य भूमिका निभाई है।

हृदयपूर्वम

सत्यन एंथिकाड के निर्देशन में बनी मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ भी शुक्रवार को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को जियो हॉट स्टार पर देखा जा सकेगा। इसमें बेसिल जोसेफ और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में स्ट्रीम होगी।

सुमति वलावु

मलयालम हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ‘सुमति वलावु’ का लुत्फ़ आप जी 5 पर उठा सकते हैं। ये फिल्म 26 सितंबर शुक्रवार को स्ट्रीम होगी। फिल्म केरल के एक गांव, जिसे स्थानीय रूप से “सुमति वलावु” के नाम से जाना जाता है, की एक भुतहा सड़क के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी के अनुसार कुछ लोगों का एक समूह है, जिसके साथ उस इलाके में सुपरनैचुरल घटनाएं होती हैं।  फिल्म में सुमति नाम की एक तमिल महिला की दुखद कहानी सामने आती है और कहा जाता है कि उसका भूत उस इलाके में भटकता है, जो लोगों  को परेशान करता है। इस फ़िल्म में गोकुल सुरेश, सैजू कुरुप अर्जुन अशोकन और शिवदा लीड रोल में हैं।

धड़क 2

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म ‘धड़क 2’ 26 सितंबर ने नेटफ्लिक्स रिलीज होगी। ये तमिल फिल्म “परियेरुम पेरुमल” का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश नाम के एक दलित लॉ स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि तृप्ति डिमरी एक उच्च जाति के परिवार के बेटी की भूमिका में हैं। फिल्म में  सामाजिक मानदंडों के खिलाफ एक प्रेमी जोड़े का संघर्ष दिखाया गया है।

सरकीत

मलयालम ड्रामा फिल्म ‘सरकीत (2025)’ को दर्शक मनोरमामैक्स पर देख सकते हैं। आसिफ अली, दिव्या प्रभा, दीपक परम्बोल और ओरहान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन थमर के.वी. ने किया है। फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका निभा रहे बालू (दीपक परम्बोल) और स्टेफी (दिव्या प्रभा) की है, जो अपने बेटे जेप्पू (ओरहान) और उसके एडीएचडी से जूझते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भी 26 सितंबर यानी कल स्ट्रीम होगी।

सन ऑफ़ सरदार 2

सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ भी 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में जस्सी सिंह रंधावा (अजय देवगन)  जो अपनी पत्नी डिंपल से सुलह करने के लिए स्कॉटलैंड जाता है, लेकिन, वहां वह एक भीड़ के झगड़े और एक सिख विवाह में उलझ जाता है। यहां एक जोड़े को शादी करने के लिए अपने परिवारों की मंज़ूरी लेनी होती  है, जिसके लिए उन्हें किसी की मदद की ज़रूरत होती है। फिल्म में रवि किशन, मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत और विंदु दारा सिंह सहित कई कलाकार अपने-अपने किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा

फहद फासिल, कल्याणी प्रियदर्शन और विनय फोर्ट स्टारर मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा’ 26 सितंबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स स्ट्रीम होगी। फिल्म एक ऐसे दृढ़ निश्चयी दूल्हे के जीवन पर आधारित है जिसका सामना एक ऐसी महिला से होता है तो एकांत पसंद करती है। हालांकि, ये फिल्म   थियेटर्स में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इसे लोगों का कितना प्यार मिलता है।

 

इसे भी पढ़ें- War 2 OTT Release: इंतजार खत्म, इस डेट को ओटीटी पर रिलीज होगी ‘वॉर 2’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?