Home » Uncategorized » Table Tennis Competition: टेबल टेनिस में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत

Table Tennis Competition: टेबल टेनिस में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत

News Portal Development Companies In India
Table Tennis Competition:
  • पुरूष वर्ग में विजेता और महिला वर्ग में उप विजेता रही साई कॉलेज की टीम
  • परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रतापपुर में आयोजित

अम्बिकापुर। Table Tennis Competition: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापुर में परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें पुरूष वर्ग की आठ और महिला वर्ग की सात टीमों ने सहभागिता की।

इसे भी पढ़ें- Scouts And Guides Camp: कैडेट्स ने स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में सीखा जोश और जज्बा

साई कॉलेज की पुरूष टीम ने शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज से लीग मैच, शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर से सेमीफाइनल खेला, जिसमें जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी से मुकाबला हुआ जिसमें साई कॉलेज की टीम विजेता रही।

Table Tennis Competition

इसी तरह महिला वर्ग में साई कॉलेज की टीम शासकीय रामानुज सिंहदेव महाविद्यालय बैकुण्ठपुर से लीग मैच, शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी से सेमीफाइनल में विजेता रही। फाइनल में शासकीय नवीन महाविद्यालय रघुनाथ नगर से मुकाबला हुआ जिसमें साई कॉलेज की टीम उप विजेता रही।

Table Tennis Competition

टीम के कोच तिलक राज टोप्पो ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। खिलाड़ियों के खिताबी जीत पर महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले और प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

 

इसे भी पढ़ें- Workshop: AISHE पर सही और समय पर जानकारी अपलोड करें: प्रेम प्रकाश सिंह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?