
-
सकुशल सम्पन्न हुआ 17 वां सामूहिक विवाह समारोह
-
जिला उमरवैश्य समाज सभा ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह
प्रतापगढ़। Samuhik Vivah: जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वां सामूहिक विवाह देर रात सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों को पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने सभी जोड़ों को घड़ी पहनाई। सोने का मगंल सूत्र व चांदी की पायल देकर एसडीएम सदर नैंसी सिंह ने सभी दुल्हनों आशीर्वाद दिया।
इसे भी पढ़ें- Minor Abduction: नाबालिग के अपहरण के आरोपी को कारावास की सजा

सभी वर कन्याओं को आशीर्वाद नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, मुंगरा बादशाह पुर नगर पालिका के अध्यक्ष कपिल मुनि उमरवैश्य व समाज के पदाधिकारियों ने आशीर्वाद दिया। विवाह सकुशल संपन्न होने के पश्चात सभी दुल्हनों को गृहस्थी के समस्त सामान दिया गया।

विदाई की बेला में उपस्थित सभी दुल्हनों को समाज सभा महिला टीम की अध्यक्ष पुनम गुप्ता, महामंत्री रेखा उमरवैश्य ने नम आंखों से विदा किया। कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर संरक्षक समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य सभी सहयोगियों व जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण,मीडिया परिवार, दान-दाताओं के प्रति आभार जताया।
इसे भी पढ़ें- Shapath Grahan Samaaroh: बार बेंच के साथ सोसाइटी में भी अधिवक्ताओं को बनाए रखना चाहिए सामंजस- न्यायमूर्ति









Users Today : 7

