Home » उत्तर प्रदेश » दिव्यांगता अभिशाप नहीं, बल्कि कुछ कर गुजरने की कुंजी है: सीडीओ

दिव्यांगता अभिशाप नहीं, बल्कि कुछ कर गुजरने की कुंजी है: सीडीओ

News Portal Development Companies In India
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
  • उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

प्रतापगढ़। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी, मोहनगंज में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 25 ट्राई साइकिल,10 बैसाखी,15 स्मार्ट केन आदि का वितरण किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और उनकी खुशी देखने लायक थी।

इसे भी पढ़ें- धर्म-कर्म एवं परोपकारी स्वभाव की थीं पुष्पलता सिंह: सुनीता सिंह नागौर

इस मौके पर सीडीओ डॉक्टर दिव्या मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि कुछ कर गुजरने की कुंजी है। उन्होंने स्टीफन हॉकिंस हेलेन केलेन, सूरदास, अष्टावक्र, जगतगुरु रामभद्राचार्य, सुधा चंद्रा आदि दिव्यांग महान विभूतियों का जिक्र करते हुए कहा कि अपने ऐतिहासिक खोज और कार्यों के कारण आज पूरी दुनिया इनका लोहा मानती है और पूरी दुनिया में ये लोग प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी चीज से कमजोर है, इसीलिए सब में दिव्यांगता पाई जाती है। इससे हौसला बना कर पार पाने की जरूरत है। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को उपकरण या पेंशन, के लिए भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि कि उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराया है।

शासन के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों तक उपकरण एवं पेंशन, शादी अनुदान, दुकान निर्माण आदि योजनाएं पहुंचाएं। कार्य वाहक प्रधानाचार्य श्रीनारायण यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए समेकित से लेकर स्पेशल विद्यालयों का संचालन कर रही है जिसके कारण आज दिव्यांग अच्छे पदों पर विराजमान हैं। इस मौके पर अमित कुशवाहा,अनिरुद्ध नारायण तिवारी, राकेश, संजय, शंकर लाल और हर्ष आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें- Death Anniversary: माता पुष्पलता सिंह की पुण्यतिथि पर विशेष: दान पुण्य और परोपकारी कार्यों से बनाई थी पहचान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?