Home » उत्तर प्रदेश » DGP Samman 2025: IPS राघवेंद्र वत्स को मिला गुजरात सरकार का DGP सम्मान, बेल्हा में हर्ष

DGP Samman 2025: IPS राघवेंद्र वत्स को मिला गुजरात सरकार का DGP सम्मान, बेल्हा में हर्ष

News Portal Development Companies In India
IPS Raghavendra Vats

प्रतापगढ़। DGP Samman 2025: रानीगंज तहसील के दिलीप पुर थाना अंतर्गत मारुआन गांव के राघवेंद्र वत्स को गुजरात सरकार ने प्रदेश के डीजीपी सम्मान 2025 से नवाजा है। राघवेंद्र वत्स को मिले इस सम्मान से जिले में खुशी की लहर है। राघवेंद्र वत्स के पिता श्याम सिंह ने यह जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें- Virat Hindu Sammelan: सकल हिन्दू समाज को संगठित करके भारत को बनाना है भव्य भारत- ओम प्रकाश

कई अहम पदों पर रह चुके हैं राघवेंद्र वत्स

राघवेंद्र वत्स गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो गुजरात के विभिन्न जनपदों में महत्वपूर्ण पद पर तैनात रहे। आईपीएस राघवेंद्र वत्स यूपी में वर्ष 2016 से 2020 पूर्व में सीबीआई में तैनात रह चुके हैं। वह गाजियाबाद और लखनऊ रीजन के हेड रह चुके हैं। इसके बाद दिल्ली सीबीआई के एंटीकरप्शन ब्रांच के हेड पद पर भी कार्य किया है। वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर सुशोभित राघवेंद्र वत्स गुजरात के सूरत में संयुक्त पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।

राघवेंद्र को डीजीपी सम्मान मिलने पर पूर्व मंत्री मोती सिंह, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा,पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, गिरधारी सिंह,रवि प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष के के सिंह, बहुचरा इंटर कालेज के प्रवक्ता जगजीत सिंह, मुन्ना सिंह,अंजनी सिंह,अमितेन्द्र श्रीवास्तव सहित आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Advocate Day: अधिवक्ता व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों की करते हैं रक्षा: राम मिलन शुक्ल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?