
-
अनाथ बच्चों के लिए दी आवश्यक सामग्री
-
आयोजित हुई काव्य संध्या
प्रतापगढ़। Baba Ram Udit Seva Sansthan: नगर क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित बाबा राम उदित सेवा संस्थान द्वारा संचालित अनाथ/परित्यक्त बच्चों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल अनाथालय में शनिवार को साहित्यकार अधिवक्ता एवं प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने पहुंचकर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने बच्चों के लालन-पालन की व्यवस्थाओं को देखते हुए संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इस नेक मुहिम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें- DGP Samman 2025: IPS राघवेंद्र वत्स को मिला गुजरात सरकार का DGP सम्मान, बेल्हा में हर्ष
काव्य संध्या में कवियों ने पढ़ी रचना

उन्होंने कहा कि संस्थान अपने आपको अकेला न समझें। आज से इस संस्थान में पलने वाला कोई भी बच्चा अनाथ नहीं रहेगा। इस अवसर पर सांय 4 बजे शहर में स्थित होटल सिद्धार्थ में काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया। काव्य संध्या की शुरुआत कवियत्री मीरा तिवारी की वाणी वंदना से हुई। इस मौके पर सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचना के माध्यम से अनिल प्रताप त्रिपाठी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शाहिदा ख़ान एवं विशिष्ट अतिथि ई.चंद्रकांत त्रिपाठी “शाश्वत” रहे।
समापन अतिथि के रूप में व्यापारी एवं समाजसेवी श्याम शंकर द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार राजमूर्ति सिंह “सौरभ “एवं संचालन सुरेश नारायण दुबे “व्योम” ने किया। इस मौक़े पर संगम लाल त्रिपाठी “भंवर “गजेन्द्र सिंह “विकट”, परवाना प्रतापगढ़ी, राज नारायण शुक्ल “राजन” , प्रेम कुमार त्रिपाठी, आलम आज़ाद, हमदम प्रतापगढ़ी, मीरा तिवारी, चांदनी दुबे”, कल्पना तिवारी, संजय द्विवेदी, राजेश कुमार मिश्र, राजकुमार, रिजवान, राम केवल पुष्पाकार आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के आयोजक रहे अखिल नारायण सिंह “अकेला”संयोजक नियाज़ हसन प्रतापगढ़ी ने अनिल प्रताप त्रिपाठी “प्रवात”को माला, बुके, अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें- Virat Hindu Sammelan: सकल हिन्दू समाज को संगठित करके भारत को बनाना है भव्य भारत- ओम प्रकाश









Users Today : 8

