
-
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार मेंं ‘‘औषधि वाटिका स्थल ’’का किया शुभारम्भ
प्रतापगढ़। District Jail Inspection: जनपद न्यायाधीश राजीव कमल पाण्डेय, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय द्वारा जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बंदियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इसे भी पढ़ें- Cricket Competition: रोमांचक मुकाबले में प्रीमियर लीग में केशव स्टार-11 को मिली विजेता ट्राॅफी
औषधि पौध का पौधरोपण हुआ
इस अवसर पर जिला कारागार परिसर में ‘‘औषधि वाटिका स्थल’’ का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर व शीलापट्ट का अनावरण कर किया गया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा औषधि वाटिका स्थल पर औषधि पौध का पौधरोपण किया गया। इस दौरान जिला कारागार में सीसीटीव कक्ष का निरीक्षण किया गया जिसमें जिला कारागार के बैरकों की मानीटरिंग की गयी।
भोजन की गुणवत्ता परखी
पाकशाला के निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता को देखा गया जो ठीक पाया गया। कारागार में स्थापित आंवला प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा, आंवला बर्फी इत्यादि का अवलोकन किया गया। आंवला प्रसंस्करण केंद्र उत्तर प्रदेश शासन की ओ डी ओ पी योजना की तर्ज पर कारागार विभाग की वन जेल वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
बंदियों से की बात
बैंरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से जानकारी ली कि सभी व्यवस्थायें जिला कारागार में मिल रही है कि नहीं तो बन्दियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें बराबर मिल रही। जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में 13 मरीज भर्ती थे जिनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा, भोजन आदि की सुविधायें समय से मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- Sant Gadge Death Anniversary: बुद्ध विहार में मनाई गई संत गाडगे की 69वीं पुण्यतिथि









Users Today : 134

