Home » उत्तर प्रदेश » Hindu Sammelan: हिंदू सम्मेलन में किया गया जाति के भेदभाव से बचने का आह्वान

Hindu Sammelan: हिंदू सम्मेलन में किया गया जाति के भेदभाव से बचने का आह्वान

News Portal Development Companies In India
IMAGE 1
  • बाबा बेलखरनाथ धाम के सरायगनई मंडल में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन

 प्रतापगढ़। Hindu Sammelan:  बाबा बेलखरनाथ धाम के सरायगनई मण्डल में हिन्दू समाज आयोजन समिति के संयोजकत्व में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सच्चाबाबा आश्रम के महंत पूज्य मनोज ब्रह्मचारी महाराज ने कार्यक्रम में पहुंचकर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें- Hindu Sammelan: सकारात्मक सोच विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का काम कर रहा RSS- अजय

भूले भटके हिन्दू कर सकते हैं घर वापसी

Hindu Sammelan

इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में जाति के भेदभाव से बचने आवाहन करते हिन्दुओं से एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदू जो भूले भटके हैं, उन्हें घर वापसी के माध्यम से हिंदू धर्म में वापस लाया जाएगा।

इस मौके पर मनोज ब्रह्मचारी ने लोगों में चेतना भरते हुए कहा कि जिस प्रकार सोने चांदी के बर्तन रखे-रखे गंदे हो जाते हैं। कीमती कपड़े भी रखे-रखे खराब हो जाते हैं। उसी प्रकार हिंदू समाज काफी दिनों से सोया हुआ है। हिंदुओं को जागृत करना है।

इस मौके पर गौरांग निधि दास ने कहा कि हमें समरस समाज के लिए एक मंच पर आने की आवश्यकता है। मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित रेनू दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह हरीश, ज़िला संघ चालक चिंतामणि, सह ज़िला संघचालक अशोक, ज़िला कार्यवाह हेमंत, ज़िला प्रचार प्रमुख अंकुर, अजीत, खण्ड कार्यवाह अजय, दीपक, राजदेव, प्रभात, हरिओम, तीर्थराज, केपी सिंह, अजय, मनोज सिंह, दीपक खरे, प्रियांक, रिंकू सिंह, केके. शर्मा, शिव कुमार, हौसिला सिंह, शिव प्रताप, मोती लाल, छत्रपल, बिहारी हरिजन, टेलर पाल, शिवेंद्र, मदन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल जयराम सिंह तथा कार्यक्रम संचालन बृजेन्द्र सिंह ने किया।

 

इसे भी पढ़ें- Hindu Sammelan: गुलामी मानसिकता का प्रतीक है अंग्रेजी कैलेंडर-ओमप्रकाश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?