Home » उत्तर प्रदेश » Alliance Club: ठंड से बचाव के लिए एलायंस क्लब ने बेजुबानों को पहनाए काऊ कोट

Alliance Club: ठंड से बचाव के लिए एलायंस क्लब ने बेजुबानों को पहनाए काऊ कोट

News Portal Development Companies In India
Alliance Club

प्रतापगढ़। Alliance Club: एलायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे बेजुबान पशुओं को भीषण ठंड से बचने के लिए बोरे के कोट पहनाने के अभियान के तहत शुक्रवार को बराछा कान्हा गौशाला में पशुओं को बोरे की कोट पहनाकर उन्हें गुड़ एवं हरा चारा खिलाया गया।

इसे भी पढ़ें- Adhivakta Parishad: अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय बैठक से पहले मंथन

इस दौरान नपा ईओ राकेश व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संतोष कुमार तथा क्लब के डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य आदि ने 100 काऊ कोट पहनाकर उन्हें गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि बाकी जो बचें को जल्द कोट मुहैया कराया जाएगा।

इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, संतोष कुमार, छेदीलाल, राजकुमार राजू, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Old Age Home: नववर्ष पर वृद्धाश्रम में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, बांटे गए उपहार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?