Home » उत्तर प्रदेश » Shani Purnima: शनि पूर्णिमा पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Shani Purnima: शनि पूर्णिमा पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

News Portal Development Companies In India
Shani Purnima

प्रतापगढ़। Shani Purnima:  जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूरी स्थित कुशफरा में प्राचीन न्याय के देवता भगवान शनि देव मंदिर पर प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनि पूर्णिमा के पर्व पर समाज के लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन रहा।

इसे भी पढ़ें- Kambal Vitaran: रक्तदान संस्थान ने ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को बांटे कंबल

इस दौरान भंडारे में पहुंचकर जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं भारी तादाद में श्रद्धालु न्याय के देवता शनिदेव का दर्शन पूजन अर्चन कर मन्नत मांगी। आयोजित भंडारे में मामाग्रातो फाउंडेशन के ट्रस्टी साधना यादव और अश्वनी उपाध्याय अपनी पूरी टीम के साथ श्रद्धा और भक्ति से सेवा में लगे रहे।

इस दौरान शनि देव के महंत एवं पुजारी मंगलाचरण महाराज व्यवस्थाओं का जायजा लेते देखे गये। मंगलाचरण महाराज ने कहा कि यह आयोजन शनि देव की कृपा प्राप्त करने और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया जाता है।

उन्होंने बताया कि शनि पूर्णिमा, शनिवार के दिन, और शनि जयंती पर बड़े पैमाने पर होता है। इन दिनों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मंदिर में एकत्रित होती है और उनके लिए बड़े प्रेम और श्रद्धा से भोजन की व्यवस्था की जाती है। भंडारे में न केवल भोजन प्राप्त करना महत्वपूर्ण होता है,बल्कि सेवा देना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

इसे भी पढ़ें- Alliance Club: ठंड से बचाव के लिए एलायंस क्लब ने बेजुबानों को पहनाए काऊ कोट

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?