Home » उत्तर प्रदेश » Makar Sankranti 2026: दिव्यांग बच्चों संग एलायंस क्लब ने मनाया खिचड़ी का त्योहार, दिए उपहार

Makar Sankranti 2026: दिव्यांग बच्चों संग एलायंस क्लब ने मनाया खिचड़ी का त्योहार, दिए उपहार

News Portal Development Companies In India
image
  • उपहार पाकर दिव्यांग बच्चों के खुशी से खिल उठे चेहरे

प्रतापगढ़। Makar Sankranti 2026:  मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) के अवसर पर एलायंस क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी पहुंच कर दिव्यांग बच्चों के साथ खिचड़ी का त्योहार मनाते हुए खुशियां साझा की।

इसे भी पढ़ें- Alliance Club: ठंड से बचाव के लिए एलायंस क्लब ने बेजुबानों को पहनाए काऊ कोट

उत्साहवर्धन की जरूरत

Makar Sankranti 2026:

इस मौके पर बच्चों को तिल के लड्डू, लाई, चुरा, गजक, मिठाई आदि उपहार दिया तो उपहार पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि यहां रह रहे दिव्यांग बच्चों के बिना हमारा हर पर्व अधूरा रहता है। इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इनका उत्साह वर्धन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही अपने देश में अष्टावक्र से लेकर सूरदास वर्तमान में जगतगुरु रामभद्राचार्य से लेकर सुधा चंद्रा तक ने  समाज में अपना एक अहम स्थान बनाया है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक श्रीनारायण, परमानंद मिश्र, अनिरुद्ध नारायण तिवारी, अमिता कुशवाहा, शिवेश शुक्ल, परमानंद मिश्रा, आदर्श उमरवैश्य, विवेक यादव, शंकर लाल, रमेश, कमर हुसैन, नितिन पाल, आदित्य कुमार, राज, प्रिंस पाल, करन, रामू ,अग्रज आदि उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Alliance Club: गौ माता की सेवा से होती है सुख समृद्धि की प्राप्ति- ओम प्रकाश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?