Home » उत्तर प्रदेश » Voter Registration: नए मतदाताओं का हुआ ऑनलाइन पंजीकरण

Voter Registration: नए मतदाताओं का हुआ ऑनलाइन पंजीकरण

News Portal Development Companies In India
Voter Registration
  • साई कॉलेज में पंजीयन अभियान तेज

अम्बिकापुर। Voter Registration: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप के तहत ऑनलाइन मतदाता पंजीयन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी, सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज के साथ कैम्पस अम्बेसडर शानु रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा सभी स्वयं सेवक ने महाविद्यालय के मंच पर शिविर लगाया।

इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: पतंगबाजी से किया ऋतु परिवर्तन का आगाज

सही की गईं SIR की त्रुटियां
Voter Registration:

शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने नये मतदाताओं का वोटर हेल्पलाइन और इसीआई के पोर्टल पर पंजीयन किया। मतदातााओं के एसआईआर की त्रुटियों का निवारण किया गया। महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ ही तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का भी पंजीयन किया गया।

मतदाता आईडी दी

Voter Registration:

इस दौरान सरगुजा से बाहर के अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम फागेश सिन्हा ने पंजीयन कर रहे स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। मतदाताओं को पंजीयन के लिए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्रेरित किया। मतदाता पंजीयन का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। स्वयं सेवकों ने कक्षाओं पहुंच कर विद्यार्थियों का मतदाता आईडी के लिए पंजीयन किया।

इसे भी पढ़ें- Swami Vivekanand Jayanti: स्वामीजी से अलंकृत होते हैं ज्ञान के आनन्द, राष्ट्रप्रेमी संत, योद्धा संन्यासी जैसे विभूषण

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?