



प्रयागराज। Transfer Of Judges: उत्तर प्रदेश की न्यायपालिका में बड़ा बदलाव हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में 582 जजों का तबादला कर दिया गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। तबादले का मकसद प्रदेश में न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाना और न्यायपालिका को सुचारू रूप से चलाना है।
इसे भी पढ़ें- Judge Yashwant Verma Case: जस्टिस वर्मा केस में आया नया मोड़, रहस्यमयी महिला की मौजूदगी से पेचीदा हुआ मामला
जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला
तबादले किए गए जजों में 236 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 207 सीनियर डिवीजन सिविल जज और 139 जूनियर डिवीजन सिविल जज शामिल हैं। ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली से चित्रकूट कर दिया गया है। जज रवि कुमार दिवाकर ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले की सुनवाई की थी। उस दौरान वह काफी चर्चा में रहे थे। अब उनका तबादला बरेली से चित्रकूट कर दिया गया है।
रवि कुमार ने ज्ञानवापी मामले में सुनाया था फैसला
उन्होंने ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाया था, जिसकी वजह से वह चर्चा में आए थे। कानूनी और सार्वजनिक तौर पर इस मामले की अभी भी चर्चा हो रही है, इसलिए लोगों में उनके तबादले को लेकर काफी उत्सुकता है। रजिस्ट्रार जनरल के मुताबिक इन तबादलों का मकसद न्यायिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है। इसका मतलब यह है कि सरकार चाहती है कि कोर्ट का काम और भी बेहतर तरीके से हो।
पूर्व मंत्री के दामाद हैं रवि कुमार
जज रवि कुमार दिवाकर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 2010 में बरेली दंगा मामले में मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। रवि कुमार दिवाकर अक्सर अपने फैसलों में श्री रामचरितमानस और गीता का जिक्र करते हैं। उन्होंने मार्च 2024 में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। जज रवि कुमार दिवाकर बीजेपी के पूर्व मंत्री चंद्र किशोर सिंह के दामाद है। चंद्र किशोर महाराजगंज से तीन बार विधायक रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Justice Yashwant Verma: CBI की FIR में भी आ चुका है जस्टिस यशवंत वर्मा का नाम,150 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला