श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है और एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। फिल्म ने मंगलवार के कलेक्शन के साथ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें- Birthday Special: आयुष्मान खुराना के जन्मदिन पर दिखा पत्नी ताहिरा का रोमांटिक अंदाज, शेयर की ये खास तस्वीर
जवान को भी पछाड़ा
बता दें कि 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ इकट्ठा हो रही है। फिल्म ने अपने 34वें दिन मंगलवार, 17 सितंबर के कलेक्शन के साथ ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया।
Stree 2 के सिर सजा सबसे बड़ी फिल्म का ताज
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार (16 सितंबर) तक स्त्री 2 ने 583.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बता दें कि अब तक शाहरुख खान की फिल्म जवान हिंदी वर्जन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसे अब स्त्री 2 ने अपने नाम कर लिया है। जवान के हिंदी वर्जन ने 584 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जल्द पार कर लेगी छह सौ करोड़ का आंकड़ा
स्त्री 2 की निगाहें अब 600 करोड़ी होने पर टिकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही ये आंकड़ा भी पार कर लेगी। फिलहाल स्त्री 2 शाहरुख खान की जवान के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इसे भी पढ़ें- करिश्मा की आवाज और माही की अदाकरी ने लूटा फैंस का दिल, वायरल हुआ ये खूबसूरत सांग