



रोहतक। हरियाणा के जींद से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (Explosion In Train) सोमवार की शाम 4 बजे जैसे ही सांपला के पास पहुंची तभी अचानक से उसमें एक के बाद एक धमाके होने लगे। विस्फोट की आवाज सुनकर कोच में चीख पुकार मच गई। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन रुकते हैं वहां भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट ट्रेन के बीच वाले डिब्बे में हुआ।
इसे भी पढ़ें- फायरिंग अभ्यास के दौरान नासिक मिलिट्री कैंप में विस्फोट, दो अग्निवीरों की गई जान
पांच से लोगों को आई मामूली चोटें
विस्फोट से ट्रेन में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन सांपला स्टेशन से निकली ही थी कि ट्रेन की बीच वाली बोगी से धमाके की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहीं महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच किसी ने चेन खींच दी। ट्रेन रुकते ही वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने और भागने से पांच से छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना महिला बोगी में घटी। इस कोच में कुछ ही महिलाएं सफर कर रही थीं। इनके अलावा उसमें न कोई पुलिस कर्मी था और न ही कोई रेलवे कर्मी।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे के कारण बहुत से लोग ट्रेन से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल दिये। इस दौरान किसी ने परिजनों को बुलाया तो किसी ने बस या अन्य वाहन की मदद ली। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली रेलवे मुख्यालय से फोरेंसिक की एक टीम को घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस बीच रोहतक से डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। स्थिति का जायजा लेने के लिए हिसार से रेलवे डीएसपी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने करीब एक घंटे तक वहां का निरीक्षण किया।
बम स्कवायड दस्ता भी पहुंचा मौके पर
रेलवे विभाग के डीएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां विस्फोट के अवशेष मिले। इसके अलावा पिस्तौल समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुईं। हालांकि जो चीजें मिली हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चों की खिलौना गन है। फिलहाल दिल्ली और रोहतक से जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुटी हैं। वहीं त्योहारी सीजन के मद्देनजर सतकर्ता बरतते हुए रेलवे जंक्शन पर रोहतक से आई बम स्कवायड टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में विस्फोटक के साथ आतंकी,एक्स पर मिली खबर से हड़कंप, तीन घंटे रुकी रही गाड़ी,जानें पूरा माजरा