Home » आज फोकस में » 10 नवंबर को रिटायर होंगे CJI डीवाई चंद्रचूड़, फेयरवेल स्पीच में याद किए पुराने दिन, हर कोई दिखा इमोशनल

10 नवंबर को रिटायर होंगे CJI डीवाई चंद्रचूड़, फेयरवेल स्पीच में याद किए पुराने दिन, हर कोई दिखा इमोशनल

News Portal Development Companies In India
CJI

नई दिल्ली। देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सीजेआई (CJI DY Chandrachud) के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। शुक्रवार 8 नवंबर को उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच दी और अपने वकालत के दिनों को याद किया। इस मौके पर वरिष्ठ वकील से लेकर जज तक सभी इस वक्त काफी भावुक थे।

इसे भी पढ़ें- SC ने AMU मामले में की अहम टिप्पणी, पलटा अजीज बाशा का जजमेंट, अब तीन जजों की बेंच करेंगी फैसला

कपिल सिब्बल बोले- असीम धैर्य है आप में

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब मैं यंग था तो सुप्रीम कोर्ट आता था और यहां लगी दो तस्वीरों को देखता था। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं रात को सोच रहा था कि दोपहर 2 बजे कोर्ट खाली हो जाएगा। इसके बाद मैं खुद को स्क्रीन पर देखूंगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी उन सुनवाई के पलों को याद किया, जिनमें उन्होंने जस्टिस चंद्रचूड़ के सामने दलीलें पेश की थी।  कपिल सिब्बल ने कहा कि सीजेआई चंद्रचूड असीम धैर्यवान व्यक्ति है। सिब्बल ने कहा, ‘मैंने ऐसे जज नहीं देखे हैं  जो इतना धैर्यवान हो, लेकिन आप हैं। आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने वाले जस्टिस हैं। इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ के धैर्य की सराहना की।

अभिषेक मनु सिंघवी ने किया मजाक 

इसी दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने जज चंद्रचूड़ से मजाक में उनके युवा बने रहने का राज पूछा। सिंघवी ने कहा, ”हर कोई कहता है कि आप हमेशा जवान दिखते हैं, और आपका ये युवा रूप हमें बूढ़ा महसूस कराता है।”  सिंघवी  ने कहा, इसका राज क्या है। उनके इस वक्तव्य को सुनकर कोर्ट में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

अटॉर्नी जनरल ने की निष्पक्षता की तारीफ 

अटॉर्नी जनरल तुषार मेहता ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ की तारीफ की और उनकी बुद्धिमत्ता और निष्पक्ष आचरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते समय हमेशा पूरी निष्पक्षता बनाए रखी और इसकी सराहना की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह आखिरी बार था जब  वे अदालत में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के सामने बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें आपके सामने उपस्थित होकर हमेशा खुशी हुई है।” आपकी अद्वितीय विद्वता और आपके निर्णयों में पूर्ण निष्पक्षता के कारण हमें आपसे कभी कोई शिकायत नहीं हुई। क्या मैं कह सकता हूं कि डीवाईसी (डीवाई चंद्रचूड़) को हमेशा याद किया जाएगा?

इसे भी पढ़ें- बड़ा फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने छीना अधिकार, अब हर निजी संपति पर कब्जा नहीं कर सकेगी सरकार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?