



फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Director Ram Gopal Varma) का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे की गलत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने राम गोपाल के खिलाफ सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने का मामला दर्ज किया है। फिल्म निर्देशक पर सीएम नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश की मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: इस डेट को रिलीज होगा ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण है फिल्म
रविवार को दर्ज की गई थी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा पर जनसेना पार्टी के अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और टीडीपी नेताओं की फर्जी तस्वीरें साझा करने का भी आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ प्रकाशम जिले के मद्दिपदु पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ मामला टीडीपी नेता रामलिंगम ने दर्ज कराया है। रविवार को राम गोपाल वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे को निशाना बनाया है। अब देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।
विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रमोशन के दौरान एक अपमानजनक पोस्ट किया था। उनकी यह फिल्म पहले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई और इसे दो मार्च 2024 को रिलीज किया गया। आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा 35 साल से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘शिवा’ था। इसके बाद उन्होंने ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों की बदौलत राम गोपाल वर्मा हमेशा चर्चा में बने रहे, लेकिन फिल्मों के अलावा उनके बयान भी बार-बार सुर्खियां बटोरते रहते हैं अपने इन बयानों के चलते कई बार वे मुश्किल में भी फंस जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-अजय देवगन की ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही ‘सिंघम अगेन’, बन सकती है सबसे बड़ी FILM