Home » अन्य » एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, आरोपी पति तो पहुंच गया जेल, लेकिन आज तक नहीं मिली लाश

एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, आरोपी पति तो पहुंच गया जेल, लेकिन आज तक नहीं मिली लाश

News Portal Development Companies In India

Murder mystery: हत्या का मामला जिसमें घटना के 10 साल बाद भी पुलिस शव की तलाश कर रही है। एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मॉडर्न जिंदगी जीने लगी था। उसे अपनी पत्नी का जींस और टॉप पहनना पसंद नहीं था, उसे उसका आधुनिक ढंग से सजना संवरना पसंद नहीं था, इसीलिए उसने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को किसी ऐसी जगह पर छिपा दिया कि 10 साल बाद भी पुलिस उसे नहीं ढूढ़ सकी है। क्या थी ये पुरानी कहानी और क्यों 10 साल बाद ये हत्याकांड अचानक चर्चा में क्यों आया है? आइए जानते हैं।

इसे भी पढ़ें-  मुंबई पुलिस को मिली बड़ा सफलता, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

 सजने संवरने की वजह से नाराज रहता था पति

यह कहानी है 25 साल की रानिया अलयेद की, जो नॉर्थ यॉर्कशायर में रहती थ और अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश थी। उनके पास उनका भरा-पूरा परिवार था, जिसमें उनके पति और तीन बच्चे थे, लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी में तूफान आ गया है। उनके पति अहमद अल-खतीब अक्सर उनकी जीवनशैली और सजने-संवरने की आदतों का विरोध करते थे और झगड़ते थे। दरअसल, उन्हें अपनी पत्नी का पश्चिमी सभ्यता में ढलना नहीं पसंद आ रहा था।

भाई के फ़्लैट में दिया हत्या को अंजाम 

धीर-धीरे उनकी बीच इतना विवाद होने लगा कि रानिया ने अपने पति से अलग होने का मन बना लिया और वकीलों से इसके लिए संपर्क करने लगीं। इस बीच वह घर छोड़कर अलग रहने लगीं, लेकिन मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ। घर छोड़ने के बाद, रनिया ने पढ़ाई शुरू की और नए-नए दोस्त बना लिए। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात इंटरनेट के जरिये एक शख्स से हुई और रानिया उसके साथ रिलेशनशिप में आ गईं। उधर रनिया के पति अहमद को ये सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था तो उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। जून 2013 में उसने अपनी पत्नी को मिलने के बहाने अपने भाई के अपार्टमेंट में बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अहमद ने एक और खतरनाक साजिश रची। उसने रनिया की लाश को एक सूटकेस में भरकर घर में ही छिपा दिया और फिर उसने लोगों के सामने ऐसे जाहिर किया जैसे कि वह अभी भी जिन्दा है।

  दोस्तों को सुनाई विदेश भागने की कहानी 

अहमद रानिया की जींस, टॉप और दुपट्टा पहन कर और जानबूझकर सीसीटीवी फुटेज के सामने से गुजरा ताकि यह आभास हो सके कि वह जीवित है। इसके बाद वह और उसका भाई रनिया के शव को एक मोटर होम में ले गये। इस साजिश में उसने अपने तीसरे भाई को भी शामिल कर लिया। वे रनिया के शव को घर से 137 मील दूर ले जाकर एक सुनसान इलाके में सड़क के किनारे दफना दिया। इधर रनिया के दोस्त उसे बार-बार कॉल और मैसेज कर रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा था तो दोस्तों को शक हुआ, लेकिन अहमद ने यह दिखाने की कोशिश की कि वह विदेश भाग गई हैं। हालांकि, एक दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की शुरू की और जुलाई 2013 में अहमद को गिरफ्तार कर लिया। गहन पूछताछ के बाद वह पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगा और अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस को दिया झूठा बयान 

अहमद को हत्या का दोषी पाया गया और 20 साल जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन उसने यह कभी नहीं बताया कि हत्या के बाद उसने रनिया को कहां दफनाया। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में अहमद ने झूठा बयान दिया कि उसने रानिया को इसलिए मार डाला क्योंकि वह एक जिन्न के बस में थी। उधर, पुलिस को जांच में पता चला कि यह ऑनर किलिंग थी। कोर्ट ने उसके एक भाई को तीन साल और दूसरे को चार साल की सजा सुनाई। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल,  ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उत्तरी यॉर्कशायर के थिर्स्क में A19 रोड के किनारे खुदाई शुरू कर दी है। दरअसल, पुलिस को सुराग मिला था कि अहमद ने रनिया के शव को यहीं कहीं दफनाया था। इस हत्या को दस साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन रनिया का शव आज भी पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें-खौफनाक सजा भुगत रहा है लारेंस विश्नोई, 10 बैरकों की जेल में है पड़ा रहता है अकेले, कोई मिलने भी नहीं जाता है...

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?