झारखंड। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर शुक्रवार 15 नवंबर को राज्य के महागामा इलाके में रोक दिया गया। कथित तौर पर अनुमति न मिलने के कारण राहुल के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर करीब पंद्रह मिनट तक खड़ा रहा। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार के किये झारखंड पहुंच रहे हैं। यहां के चकाई में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने खोली सिस्टम की पोल, दिलाया मजबूत नेता प्रतिपक्ष का एहसास
राहुल में पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने गोड्डा के मेहरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा “नरेंद्र मोदी अरबपतियों के हाथों की कठपुतली हैं। वे वहीं करते हैं जो देश के अरबपति उनसे करने को कहते हैं। मोदी ने गरीबों का पैसा छीना और अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का मर्ज माफ़ कर दिया। इसके अलावा धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन भी अडानी को सौंप दी। उन्होंने कहा, सच ये है कि उस जमीन को हथियाने के उद्देश्य से ही महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थित सरकार को गिराया गया।
ये है भाजपाइयों का असली चेहरा👇🏼 pic.twitter.com/9Lpjz5af9P
— Jharkhand Youth Congress (@IYCJharkhand) November 15, 2024
विचाराधारा की लड़ाई है- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान को बचाने की पुरजोर कोशिश में जुटी है। वहीं BJP-RSS, अंबेडकर के बनाये संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी कहते हैं राहुल गांधी ‘लाल किताब’ दिखा रहा है, तो आज मैं उनसे कहता हूं, मोदी जी, इस किताब का रंग जरूरी नहीं है, इसमें जो लिखा है, वो जरूरी है, अगर आपने इस किताब को पढ़ा होता, तो आप लोगों के बीच नफरत नहीं फैला रहे होते, सबको एक दूसरे से नहीं लड़ा रहे होते, हमारे संविधान में भारत की आत्मा, देश का इतिहास, दलितों का सम्मान, पिछड़ों की भागीदारी और किसानों-मजदूरों के सपने हैं। बावजूद इसके BJP-RSS के लोग इसे मिटाने पर तुले हैं, लेकिन दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती।
राहुल गांधी जी को प्रचार करने से रोकने की नई साज़िश! pic.twitter.com/KcbbrvnM7f
— Jharkhand Youth Congress (@IYCJharkhand) November 15, 2024
झारखंड के लोगों से किये ये सात वादे
बता दें कि इंडिया गठ्बन्धन ने झारखंड में चुनावों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की है, जिसमें 1932 की खतियान-आधारित स्थानीयता नीति का कार्यान्वयन, सरना धर्म कोड की मान्यता और महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की सम्मान राशि शामिल है। इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों को क्रमशः 28%, 12% और 27% आरक्षण की गारंटी दी गई है। गठबंधन ने 450 रुपये का गैस सिलेंडर, प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन, 10 लाख नौकरियां, 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और सभी ब्लॉकों में कॉलेजों की स्थापना का वादा भी किया है। किसानों को यह भी आश्वासन दिया गया कि धान की औसत कीमत बढ़कर ₹3,200 कर दी जाएगी। साथ ही अन्य कृषि उत्पादों की औसत कीमत में भी 50% का इजाफा किया जायेगा। गठबंधन का मानना है कि ये गारंटी झारखंड के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक प्रगति के नए अवसर प्रदान करेगी।
इसे भी पढ़ें- राहुल के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री का पलटवार, कहा- ‘मोदी सरकार में किसी के साथ नहीं हो रहा अन्याय’