



छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल में चल रही है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस संघर्ष में दो जवान भी जख्मी हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि एसपी आई के एलिसेला ने की है।
इसे भी पढ़ें- मणिपुर: CRPF कैंप पर हमला करने आए 11 उग्रवादी ढेर, एक जवान घायल
कई हथियार और विस्फोटक बरामद
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। वहीं घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये हैं। इस एनकाउंटर अभियान में बीएसएफ, एसटीएफ, कांकेर डीआरजी और नारायणपुर डीआरजी की संयुक्त फ़ोर्स शामिल है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में घायल दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया।
कुछ दिन पहले चला था सर्च ऑपरेशन
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जिस इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। वह इलाका बड़े पैमाने पर नक्सल प्रभावित है। यही वजह है कि सुरक्षाबलों को संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने हाल ही में अबुझमाड़ के जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद शनिवार को ये बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी इन्हीं जंगलों में सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें करीब 31 नक्सली मारे गए थे। यहां नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, नारायणपुर मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर