IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अब बस कुछ ही समय बचा है। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में सजेगी। मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी अब नीलामी के जरिए तीन तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन तेज गेंदबाज…
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: यजुवेंद्र चहल पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। शमी पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। शमी ने शानदार गेंदबाजी भी की थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें इस बार के लिए रिटेन नहीं किया। अब खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स किसी भी कीमत पर मोहम्मद शमी को साइन करना चाहती है। कहा तो ये तक जा रहा है कि केकेआर ने शमी के लिए 200 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए हैं।
मिशेल स्टार्क
आईपीएल 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जब केकेआर ने स्टार्क के लिए इतना बड़ा ऑफर दिया तो हर कोई हैरान रह गया। भले ही केकेआर स्टार्क को रिटेन करने में नाकाम रही, लेकिन कंपनी नीलामी में स्टार्क के लिए बोली लगाने को तैयार है।
अर्शदीप सिंह
खबर ये भी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साइन करने में दिलचस्पी रख रही है। अर्शदीप पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स टीम में थे, लेकिन इस बार टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया है। इसके बाद अर्शदीप ने किंग्स ऑफ पंजाब को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। फिलहाल अर्शदीप को केकेआर की जर्सी में देखा जा सकता है।
केकेआर ने इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है। केकेआर ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में बरकरार रखा है। रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ रुपये में, सुनील नरेन को 12 करोड़ रुपये में, आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये में, हर्षित राणा को 4 करोड़ रुपये में और रमनदीन सिंह को भी 4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Here are your retained Knights 💜
Next Stop: #TATAIPLAuction 💰🔨 pic.twitter.com/fvr1kwWoYn
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 31, 2024
इसे भी पढ़ें- KL राहुल को सता रही है टीम इंडिया की याद, T20 में वापसी की जताई इच्छा, IPL 2025 को लेकर कही ये बात