Home » खेल » Border Gavaskar Trophy: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!, इन्हें मिल सकती है टीम की कमान

Border Gavaskar Trophy: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा!, इन्हें मिल सकती है टीम की कमान

News Portal Development Companies In India

Border Gavaskar Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी कोई फ़ाइनल फैसला तो नहीं आया है, लेकिन काफी हर तक संभावना है कि वे नहीं खेलेंगे। वहीं  दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल अपनी कोहनी की चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने रविवार को नेट सत्र में भी हिस्सा लिया, जिससे ये संकेत मिल रहा है कि 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन वह ओपनिंग प्लेयर हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: बुमराह के नाम से नर्वस हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, बोला- चुनौतीपूर्ण होगी जसप्रीत की गेंदबाजी’

रितिका ने दिया है बेटे की जन्म 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। यही वजह है कि वह आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे। हालांकि दूसरे मैच से वे टीम का जिम्मा संभाल लेंगे। दरअसल उनकी पत्नी रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में रोहित अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में छह दिसंबर से होगा।

 

केएल शर्मा हो सकते हैं ओपनिंग प्लेयर

राहुल की फिटनेस की घोषणा के बाद से इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन शुरुआती मैचों के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ राहुल से ओपनिंग करा सकती है। इधर चोट की वजह से शुभमन गिल भी पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में राहुल का इस समय ठीक होना भारतीय टीम के लिए वरदान है। मालूम हो कि राहुल को शुक्रवार को भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोट लग गई थी।

नेट सत्र पर संघर्ष करते दिखे राहुल 

KL RAHUL

रविवार को राहुल काफी देर तक नेट सत्र  पर संघर्ष करते रहे। इस दौरान वे किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचे रहे। तीन घंटे के इस सत्र के दौरान राहुल ने विभिन्न अभ्यासों में भी हिस्सा लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी एक वीडियो में राहुल ने कहा, ‘मैच के पहले दिन मैं घायल हो गया।’ “आज मुझे अच्छा लग रहा है, हम पहले गेम की तैयारी कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं जल्दी पहुंच गया और परिस्थितियों के अनुरूप ढलने में सफल रहा।” हां, इस सीरीज की तैयारी के लिए हमारे पास काफी समय है। इसके लिए हम उत्साहित और तैयार हैं।

गौतम गंभीर ने दिए ये संकेत 

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं रहेंगे तो राहुल को ऊपरी क्रम में रखा जा सकता है। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि इलाज के बाद राहुल ठीक हैं। कमलेश ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर न हो। चोट लगे 48 घंटे बीत चुके हैं और इलाज के बाद वह ठीक महसूस कर रहे हैं। अब वह खेलने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy से पहले मीडिया से रूबरू हुए गौतम गंभीर, दिए सभी सवालों के जवाब

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?