



Malaika Arora Relationship: मलाइका अरोड़ा आज भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभी तक वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप और फिर ब्रेकअप की वजह से सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन अब वह अपने नये रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। बता दें कि कुछ समय पहले अर्जुन कपूर ने कहा था कि वह सिंगल हैं। इसके बाद मलाइका ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पोस्ट किया। मलाइका के वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और फोटो में वह एक मिस्ट्री मैने के साथ नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो और फोटो में मलाइका अपनी बहन अमृता और एक अन्य शख्स के साथ दिख रही हैं। इस मिस्ट्री मैन ने मलाइका का हाथ थाम रखा है और वह उसके साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ new update: खत्म हुई फिल्म की शूटिंग, आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट
फैंस कर रहे सवाल
इस तस्वीर और को देखने के बाद फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि वह कौन है तो कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये आपके दोस्त हैं या फिर कोई प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट। हालांकि अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि यह मिस्ट्री मैन कौन है। वायरल वीडियो में मलाइका लेदर शॉर्ट्स और शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है। उन्होंने मिडिल पार्टेड बन के साथ व्हाइट शूज पहना है। उनका ये लुक उन पर खूब जच रहा है।
तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने दिए तीन ऑप्शन
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने रिश्तों के लिए तीन विकल्प भी दिए हुए हैं। उन्होंने लिखा है, मेरा स्टेटस है… पहला रिलेशनशिप में, दूसरा सिंगल और तीसरा हीहीहीही, मलाइका ने हीहीहीही पर टिक किया हुआ है।
अर्जुन कपूर से हुआ ब्रेकअप
बता दें कि मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हो गये थे और उन्हें मलाइका की चिंता होने लगी थी। हालांकि फैंस को मलाइका और अर्जुन कपूर की जोड़ी बेहद पसंद थी।
इसे भी पढ़ें- Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, कहा- ‘अपने लिए स्टैंड लें’