



नई दिल्ली। Congress Working Committee: हाल में हुए विधान सभा चुनाव और उपचुनाव में मिले झटके के बाद कांग्रेस की एक संसदीय कार्य समिति की बैठक में संगठन को लेकर मंथन हुआ। साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल भी उठाए गये। पार्टी ने ऐलान किया कि वह ईवीएम सहित पूरी चुनावी प्रक्रिया में उठाए गए मुद्दों को लेकर एक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी। इसके साथ ही संगठन में सुधार के लिए कुछ सख्त कदम भी उठाएगी। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से संगठन में जवाबदेही का चाबुक देने के लिए भी कह दिया है।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर पुलिस ने की नाकेबंदी
राहुल ने नेताओं से कहा, साहसी बनो
सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि, बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से साहसी बनने की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ ईवीएम ही नहीं बल्कि पूरी चुनाव प्रणाली सवालों के घेरे में है। चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं करा रहा है।
खरगे ने नेताओं को दी नसीहत
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को गुटबाजी करने से बचने और अनुशासन में रहने की सलाह दी। खरगे ने कठोर फैसले लेने और संगठन में बदलाव के बारे में भी बात की। बैठक में एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावों में संगठन की जवाबदेही और फैसलों में देरी का जिक्र करते हुए कह रहे थे कि सिस्टम को ठीक करने के लिए मुझे चाबुक चलाना पड़ेगा, तभी राहुल गांधी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा, खरगे जी चाबुक चलाइये।
Congress Working Committee ( #CWC ) meet starts at AICC headquarters, #Delhi pic.twitter.com/CH9lRRm63S
— Phoenix Jayaseelan-INC???????? (@PhoenixJaiSeela) November 30, 2024
चुनाव आयोग को घेरा
वहीं, कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव के साथ चुनाव आयोग को भी घेरा, लेकिन ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर कोई साफ़ राय नहीं जाहिर की। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा था कि बैलेट पेपर के जरिए चुनाव होना चाहिए। बैठक में मौजूद प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि ईवीएम और बैलेट पेपर पर पार्टी का रुख स्पष्ट होना चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी है। गठबंधन ने यहां महज दो सीटें जीती हैं।
इसे भी पढ़ें- Sambhal violence: राहुल ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ‘पक्षपात का नतीजा है संभल हिंसा’