Home » अन्य » Uttar Pradesh: नया जिला बन महाकुंभ मेला क्षेत्र, जारी हुई अधिसूचना

Uttar Pradesh: नया जिला बन महाकुंभ मेला क्षेत्र, जारी हुई अधिसूचना

News Portal Development Companies In India

 लखनऊ। Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारियां चल रही हैं।  इस इवेंट से पहले बड़ी खबर सामने आई है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया गया है। नये जिले का नाम महाकुम्भ मेला रखा गया है। इसके लिए शासन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में एक और जिला बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें- साधु-संतों का धर्म भ्रष्ट कर सकते हैं मुसलमान, महाकुंभ में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध: अखाड़ा परिषद

अब यूपी में 75 की जगह 76 जिले होंगे

अब महाकुंभ तक यूपी में 75 की जगह 76 जिले होंगे। कुंभ और अर्ध  कुंभ के मौके पर नए जिलों के लिए नोटिस जारी करने की परंपरा है। सरकार के आदेश के बाद रविवार देर शाम प्रयागराज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदल ने नये जिलों की अधिसूचना जारी कर दी। महाकुंभ मेला जिले में संपूर्ण परेड क्षेत्र और चार तहसीलों के सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना 67 गांव शामिल हैं।

 नये जिले में शामिल हुए सदर तहसील से ये 25 गांव 

नये जिले में सदर तहसील के कुरेशी पुर उपरहार, कुरेशी पुर कछार, कीटगंज उपरहार,अली पट्टी,बस्की उपरहार, बस्की कछार, कीटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अल्लापुर बस्की कछार,  चकशेस्खों कछार, शादियाबाद उपरहार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बधाड़ा बालन, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, गोविन्दपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार शामिल हैं। वहीं तहसील सोरांव से मात्र तीन गांव पडिला, बेला कछार बारूद खाना और मनसैता को ही लिया गया है।

नये जिले में शामिल हुए फूलपुर के ये 20 गांव 

अधिसूचना के अनुसार परेड क्षेत्र के पूरब दिशा की तहसील फूलपुर के कुल 20 गांवों को महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया। इसमें सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार,  इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, रसूलपुर उपरहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक फातमा जमीन शेरडीह, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, पूरे सूरदास, झूसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार शामिल हैं।

करछना तहसील के ये 18 गांव

वहीं तहसील करछना के 18 गांव शामिल हुए। इसमें मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, देवरख उपरहार,  मदनुवा उपरहार, मवैया कछार, चक अराजी खान आलम, चक सैय्यद अरब दरवेश, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, मीरखपुर कछार ग्राम हैं। इसके साथ ही परेड का सम्पूर्ण क्षेत्र महाकुंभ जनपद में शामिल किया गया है।

विजय किरन आनंद होंगे डीएम

महाकुंभ मेला जिले के जिलाधिकारी मेला अधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। सभी श्रेणी के मामलों में कलेक्टर की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने का अधिकार उन्हें दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, नये जिले में तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल हैं।

महाकुंभ के बाद भी कई दिन तक रहती है रौनक 

गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के बाद कई दिनों तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में रौनक बनी रहती है। महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। इस मेले की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ का उद्घाटन 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी गंगा पूजन कर महाकुंभ का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन होगा।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbha-2025: त्रिस्तरीय सुरक्षा में घेरे रहेगा इस बार का महाकुंभ, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?