



नई दिल्ली। Rahul Gandhi Hathras Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आ रहे हैं। वे यहां रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं और प्रदेश की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, यूपी गेट से वापस लौटे राहुल गांधी
पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को लिखी थी चिट्टी
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पहले संभल और अब हाथरस यात्रा के जरिए यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। राहुल गांधी के हाथरस दौरे के चलते कानून व्यवस्था सख्त कर दी गई है। हाथरस के बुलगढ़ी गांव में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि सरकार ने जो वादे किये थे, वे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं।
Remember Hathras gangràpe case of 2020 where a Dalit girl’s body was burnt by UP Police overnight? ????
The entire UP was kept hostage and RaGa & PGV were attacked for trying to visit the victim family
Today LoP Rahul Gandhi will visit the victim family in Hathras ⚡
His empathy… pic.twitter.com/GUSEzeoCYB
— Ankit Mayank (@mr_mayank) December 12, 2024
4 साल पहले घटी थी घटना
गौरतलब है कि साल 2020 में 14 सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने एक लड़की में साथ दुष्कर्म किया था। इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई। इस मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा इस संबंध में सरकार की विफलताओं को उजागर करने और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने का एक प्रयास है।
सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया वादा
उस वक्त प्रशासन पर परिजनों की सहमति के बिना जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगा था। इस घटना के बाद देश भर में राजनीतिक बहस छिड़ गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी से संपर्क किया और उन्हें बताया कि घटना के बाद यूपी सरकार का नौकरी और घर का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मृतका का परिवार अभी भी सुरक्षा घेरे में हैं, जिसकी वजह से वे खुद को कैद में होने जैसा महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें-Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर पुलिस ने की नाकेबंदी