Hina Khan: साल 2024 हिना खान के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह स्टेज तीन के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस के लिए शुरुआती 6 महीने बेहद दर्दनाक रहे। उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उनकी खुद की हिम्मत टूटने लगी, लेकिन ऐसे समय में उनकी मां एक सुरक्षा कवच की तरह उनके साथ खड़ी रहीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस की तबीयत पहले से काफी बेहतर हैं। वह समय-समय पर अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में अपडेट भी देती रहती हैं। इसी बीच हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गये हैं।
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा त्रिशा का ये डांस वीडियो, कातिल अदाओं के दीवाने हुए फैन्स
डिनर डेट पर गईं एक्ट्रेस
हिना खान कुछ दिनों से इस तरह के पोस्ट कर रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वे तेजी से रिकवर हो रही हैं। हाल ही में गईं डिनर डेट पर वो बहुत ही खुश दिखाई दीं थी। हालांकि वो इस डेट पर अकेले गई थीं और उन्होंने अपना फेवरेट फूड इंजॉय किया था, लेकिन उनके फैंस उन्हें रिकवर होता देख काफी खुश हुए थे।
सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल
अब एक्ट्रेस की एक नई इंस्टा स्टोरी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसमें उन्होंने लिखा है- ‘डॉट डिस्टैब मैं शादीशुदा हूं, मैं बहुत डिस्टैब के लिए पूरी तरह तैयार हूं’ इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस हिना खान या तो अपनी शादी के बारे में बात कर रही हैं या फिर ये इशारा किसी और खुशी का है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस पर किया कमेंट
हिना खान के दूसरे पोस्ट ने भी लोगों को हैरान कर दिया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘देर से शादी करने के कारण कोई नहीं मरा, बल्कि गलत तरीके से शादी करने के कारण कुछ लोग मरे’। अब इस पोस्ट ने कहीं न कहीं लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। दिमाग में तो ये भी आ रहा है कि कहीं हिना, अतुल सुभाष सुसाइड केस के बारे में तो बात नहीं कर रही हैं क्योंकि इन दिनों ये केस सुर्ख़ियों में हैं। इस केस में पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो कर पति ने आत्महत्या कर ली है।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान