



Oscar 2025: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 2025 के ऑस्कर नॉमिनेशन से बाहर हो गई है। इस बीच, ब्रिटिश हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने ऑस्कर की नामांकन सूची में जगह बना ली है। ये फिल्म अभी भारत में रिलीज नहीं हुई है। निर्माताओं ने शुक्रवार को भारत में ‘संतोष’ के रिलीज ऐलान किया है। आइए जानते हैं ये फिल्म भारत में कब रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें- आस्कर के लिए चुनी गई रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक्टर बोले-‘ये सबसे बड़ा सम्मान’
सुर्ख़ियों में है फिल्म
शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार अभिनीत ब्रिटिश हिंदी फिल्म ‘संतोष’ 2025 ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। लोग अब इसके भारत में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार मेकर्स ने भारत में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहाना गोस्वामी अभिनीत ‘संतोष ‘अगले साल यानी 2025 में 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
85 में से 15 फ़िल्में हुई शॉर्ट लिस्ट
बता दें कि ग्रामीण उत्तर भारत में सेट की गई हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन ‘संतोष’ को ‘बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ कैटेगिरी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इस कैटेगिरी में दुनिया भर के तमाम देशों द्वारा प्रस्तुत लगभग 85 फिल्मों में से महज 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आलोचकों ने भी सराहा है फिल्म को
यह फिल्म ग्रेट ब्रिटेन द्वारा 2025 अकादमी पुरस्कारों के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में प्रस्तुत की गई थी। फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसे आलोचकों ने भी खूब सराहा था।
युवा हिन्दू विधवा के इर्द गिर्द घूम रही है फिल्म
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शहाना एक युवा हिंदू विधवा की भूमिका में हैं, जो एक सरकारी योजना के चलते एक अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में पा जाती हैं। एक हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, एक युवा निचली जाति की दलित लड़की की क्रूर हत्या के मामले में अनुभवी जासूस इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता राजवार) के साथ काम करने के बावजूद वह खुद को संस्थागत भ्रष्टाचार में फंसा हुआ पाती हैं। यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस का इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है।
इसे भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजे गए दिलजीत और करीना कपूर