Home » मनोरंजन » Pushpa 2 OTT Release: ‘Pushpa 2’ के OTT रिलीज को लेकर आया नया अपडेट

Pushpa 2 OTT Release: ‘Pushpa 2’ के OTT रिलीज को लेकर आया नया अपडेट

News Portal Development Companies In India

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू कर दिया था और अभी भी जमकर कमाई कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि ‘पुष्पा 2’ जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने खुद चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें- Pushpa 2: पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’, ने तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

मेकर्स ने दी जानकारी

Pushpa 2

दरअसल, ‘पुष्पा 2’ के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवीज ने हाल ही में फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में एक पोस्ट  शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं हो रही है। पोस्ट में कहा गया है कि ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं वह गलत हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘पुष्पा 2’ इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में सिर्फ थियेटर्स में ही देखने को मिलेगी। यहीं पर इसका मजा लें।

 

लोगों को अभी करना होगा इंतजार 

पोस्ट में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में भी चर्चा की गई है। लिखा गया है कि यह फिल्म अभी 56 दिनों तक ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। ये “वाइल्ड फायर” है और ये सिर्फ सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि फिल्म अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। इसके लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

मेकर्स ने किया अफवाहों का खंडन

इस पोस्ट के सामने आने के बाद नेटिजन्स जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बिल्कुल सही फैसला है। एक अन्य यूजर ने लिखा- शायद जनवरी के लास्ट में…। एक और यूजर ने लिखा- ये सही किया। एक अन्य यूजर ने कमेन्ट किया- हमें कुछ दिन और इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म  ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फिल्म नए साल में  9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी, लेकिन अब मेकर्स ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- ‘Pushpa 2’ Box Office Collection:पुष्पा 2′ ने मचाई गदर, अब तक हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?