



BCCI’s New Secretary: बीसीसीआई की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव के नाम पर सहमति बन गई है और उनके नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई का नया सचिव बनाने पर फैसला हुआ है। सैकिया जय शाह की जगह लेंगे। दरअसल, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से ये पद खाली था।
इसे भी पढ़ें- BCCI Meeting: लीक हुईं BCCI की बातें, रोहित को रिप्लेस करने पर साफ़ हुआ रुख
अंतरिम सचिव के रूप में देख रहे थे काम काज
बीते 1 दिसंबर को जय शाह के जाने के बाद से सैकिया ने बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम काज देख रहे हैं। बीसीसीआई की नियमावली के मुताबिक, किसी भी रिक्त पद को 45 दिनों के भीतर एसजीएम बुलाकर भरा जाना चाहिए। यही वजह है कि रविवार को ये मीटिंग हुए और नये सचिव के नाम का ऐलान किया गया। ये बैठक 43 वें दिन आयोजित हुई।
Assam Cricket Association (ACA) takes immense pride in celebrating a historic moment for Assam as Mr. Devajit Saikia has been elected as the Secretary of the Board of Control for Cricket in India (BCCI).
1/4 pic.twitter.com/GqBz104GHH
— Assam Cricket Association (@assamcric) January 12, 2025
कोषाध्यक्ष का भी हुआ ऐलान
रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सैकिया के साथ-साथ प्रभुतेज सिंह भाटिया को भी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया। भाटिया आशीष शेलार का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में पद संभालने के बाद बीसीसीआई से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार ज्योति द्वारा मंगलवार को सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सैकिया और प्रभुतेज रिक्त पदों के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे।
Our esteemed UTCA President, Sh. Sanjay Tandon, extended his heartfelt congratulations to Sh. Devajit Saikia Ji, former Assam wicketkeeper, on his remarkable appointment as the Secretary of the BCCI.
The momentous interaction took place at the Special General Meeting of the BCCI pic.twitter.com/MlxORHg5Dd
— UTCA Chandigarh Cricket (@UTCAChd) January 12, 2025
जानिए कौन हैं देवजीत सैकिया
एक क्रिकेटर के रूप में देवजीत सैकिया का करियर बहुत छोटा था। उन्होंने 1990-91 में केवल चार प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 53 रन बनाए और नौ विकेट लिए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह वकील बन गये। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकालत की प्रैक्टिस की थी।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया नहीं भेजना चाहती BCCI, सामने आई ये बड़ी वजह