



इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: भगदड़ में 15 से अधिक लोगों की मौत, PM ने CM योगी से ली हादसे की जानकारी
प्रयागराज नहीं आएंगी ट्रेनें
रेलवे के अनुसार, आज प्रयागराज के स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें केवल यात्रियों को प्रयागराज से बाहर जाने के लिए चलाई जायेंगी कहने का मतलब ये है कि कोई भी स्पेशल ट्रेन दूसरे शहरों से प्रयागराज नहीं आएगी। कल तक स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चल रही थीं, लेकिन आज ये सिर्फ प्रयागराज से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चलेंगी। कुल मिलाकर, 360 ट्रेनें प्रयागराज के स्टेशनों से संचालित होंगी। हालांकि, प्रयागराज के लिए और यहां से आने-जाने वाली नियमित ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलती रहेंगी।
नहीं डगमगाई आस्था
बता दें कि महाकुंभ में संगम तट पर दूसरे शाही स्नान से ठीक पहले यानी मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे अचानक से भगदड़ मच गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद कई विचलित कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आईं। बावजूद इसके महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई और आज भी भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में हर मिनट में इजाफा हो रहा है। वहीं अब अखाड़ों का शाही स्नान भी शुरू हो चुका है।
सतर्क हुआ प्रशासन
ये भीड़ सिर्फ मेला क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रयागराज में देखने को मिल रही है। पूरे जिले में कोई ऐसा इलाका नहीं हैं जहां तिल रखने की भी जगह बची हो। वहीं अब भगदड़ के बाद प्रयागराज प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अभी लोगों से अपील की जा रही है कि वे प्रयागराज न आएं, जब तक कि यहां भीड़ कुछ कम न हो जाए।