Home » मनोरंजन » Ghajini 2 New Update: ‘गजनी 2’ को लेकर आया ऐसा अपडेट, सुनकर निराश हो गए फैंस

Ghajini 2 New Update: ‘गजनी 2’ को लेकर आया ऐसा अपडेट, सुनकर निराश हो गए फैंस

News Portal Development Companies In India
Ghajini 2 New Update

Ghajini 2 New Update: आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने शानदार सफलता हासिल की थी। यह बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म थी। 17 साल बाद इसके सीक्वल को लेकर अल्लू अरविंद ने हाल ही में एक बड़ा हिंट दिया था, जिसे सुनकर फैन्स खुश हो गए थे, लेकिन अब इसे लेकर एक नई जानकारी आई है, जिसने आमिर खान के प्रशंसकों को निराश कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-  Aamir Khan in Love: 59 साल के आमिर खान को फिर हुआ प्यार, यहां जानें कौन है वह मिस्ट्री वूमेन

2008 में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगादास ने किया था जबकि अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था। फिल्म ने पूरी दुनिया में 194 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

अल्लू अरविन्द ने दिया था हिंट

ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि वे  इसके दूसरे पार्ट यानी ‘गजनी 2’ का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अल्लू अरविंद ने इसका हिंट भी दिया था कि वह आमिर खान के साथ इसे 1000 करोड़ में बनाना चाहते हैं, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट आ गया है, जिसने फैन्स को निराश कर दिया है।

Ghajini 2

प्रोड्यूसर ने लगाया अफवाहों पर विराम

अल्लू अरविन्द से हिंट मिलने के बाद फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन अब ‘गजनी 2’ के बनने की अफवाहों पर प्रोड्यूसर ने विराम लगा दिया है। उन्होंने  कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ आमिर खान के साथ मजाक कर रहे थे। फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है।

शुरू हुई थी बातचीत

अल्लू अरविंद फिलहाल नागा चैतन्य की नई फिल्म ‘थांडेल’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। उन्होंने मुंबई में प्रमोशन के दौरान ‘गजनी 2’ से जुड़ी सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया। उनके अनुसार, ये केवल उम्मीदें हैं, लेकिन ‘गजनी 2’ बनाने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी ये अफवाह उड़ी थी कि आमिर खान और सूर्या के साथ ‘गजनी’ का सीक्वल की बातचीत चल रही है।

इसे भी पढ़ें- Star Kids: इन स्टार किड्स ने की दोस्त की शादी में मस्ती, राधिका मर्चेंट भी आईं नजर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?