



नई दिल्ली। PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार जताया है। साथ ही ये भी कहा, हम दिल्ली के विकास और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। यह हमारी गारंटी है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इसे भी पढ़ें- PM Modi in Bharat Mandapam: कहा- ‘भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता’
‘आप’ को मिली करारी हार
बता दें, कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। वहीं, भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भाजपा समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर जीत की बधाई दी। पीएम ने लिखा- जनशक्ति सर्वोपरि, विकास और सुशासन की जीत हुई है। पीएम ने कहा, यह हमारी गारंटी है, इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली अहम भूमिका निभाए। उन्होंने आगे लिखा… दिल्ली के सभी भाई-बहनों को बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
I am so proud of each and every @BJP4India Karyakarta, who has worked very hard, leading to this outstanding result. We will work even more vigorously and serve the wonderful people of Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
बेहतर बनाएंगे लोगों का जीवन
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के विकास और यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे। यह हमारा वादा है। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली विकसित भारत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने इस बड़े जनादेश के लिए कड़ी मेहनत की। अब हम और भी ताकत के साथ दिल्लीवासियों की सेवा करेंगे।
केजरीवाल पर बोला था तीखा हमला
गौरतलब है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने दिल्ली में आप की सरकार को आपदा की सरकार बताया था। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे इस संकट की सरकार से दिल्ली को मुक्त करें। अब चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भाजपा को दिल्ली में भारी बहुमत मिला है जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार को कड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें- PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी और सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी