



नई दिल्ली। Pakistan’s Challenge To India: इन दिनों पकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने अभी मैच दुबई में खेल रहा है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी, मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने हर मुमकिन कोशिश की थी कि इस ट्रॉफी को खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आये, लेकिन बीसीसीआई के सख्त रुख के चलते आईसीसी ने भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होने का ऐलान कर दिया। फ़िलहाल भारतीय टीम इस समय दुबई में है और इस सीरिज में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलेन मुश्ताक ने भारत को एक हास्यपद चुनौती दे दी है।
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy: ये 11 सीनियर खिलाड़ी भी लेंगे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा, BCCI ने अपनाया सख्त रुख
सकलेन ने उठाई भारतीय टीम पर उंगली
उन्होंने भारतीय टीम के टैलेंट उंगली उठाते हुए कहा कि, अगर भारत की टीम वाकई में बेहतर है तो वह पाकिस्तान के साथ 10 टेस्ट, 10 वनडे, और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसके बाद फैसला होगा कि कौन बेहतर है। सकलेन ये बात एक पाकिस्तानी चैनल पर चर्चा के दौरान कही। इस चर्चा में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी मौजूद थे।
प्रतिद्वंदिता पर उठ रहे सवाल
बता दें कि पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज सकलेन का ये बयान उस वक्त आया है, जब भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिद्वंदिता अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, लेकिन सकलेन मुश्ताक इससे सहमत नहीं है और वे भारतीय टीम को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक बातों को छोड़ दिया जाये तो उनके खिलाड़ी आज भी बहुत अच्छे हैं और वे मैदान में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सिर्फ कुछ मैचों में हुई हार-जीत के आधार पर ये फैसला नहीं किया जा सकता है कि कौन सी टीम अच्छी है और कौन सी खराब। ज्यादा मैच खेलने पर असली तस्वीर साफ हो जाएगी।
पाक टीम को बेहतर तैयारी की जरूरत
हालांकि सकलेन ने ये स्वीकार किया कि पाकिस्तान कि टीम को और बेहतर तैयारी और मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसे में ये देखना होगा कि क्या बीसीसीआई सकलेन की इस चुनौती को एक्सेप्ट करती है और दोनों देशों के बीच मैच खेला जाता है या नहीं। हालांकि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मैच की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है।
Saqlain Mustaq (@Saqlain_Mushtaq) ????️
“If you (India) are truly a good team, play 10 Test matches, 10 ODIs, and 10 T20Is against us, and it will become clear which team is the best.”
— M (@anngrypakiistan) March 1, 2025
बदहाल स्थिति से नहीं उबर पा रही पाक टीम
कभी दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार पाकिस्तान की टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। वह इंटरनेशनल स्तर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। हालांकि पिछले कुछ सालों में वहां की टीम में कई बदलाव किये गये। जैसे कि कप्तानी, चयन समिति, प्रबंधन आदि। यहां तक कि बोर्ड के अधिकारी भी बदले गये, लेकिन टीम को बदहाल स्थिति से कोई नहीं उबार सका। दिन प्रति दिन उसकी हार का अंतर बढ़ता गया। चर्चा के दौरान सकलेन ने ये माना भी कि पाकिस्तान टीम में इस समय सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर हम सही तरीके से अपनी तैयारी करें और चीजों को सही दिशा में ले जाएं, तो हम ऐसी स्थिति में जल्द ही पहुंच जाएंगे, जहां हम भारत समेत दुनिया की सभी टीमों को ठोस जवाब दे सकते हैं।
शानदार फार्म में है टीम इंडिया
गौरतलब है कि, भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हमेशा से ही काफी रोमांचक रहा है। जब भी दोनों देशों की टीमें आमने सामने होती हैं, लोगों की नजरें स्क्रीन पर होती हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद, क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में उत्साह रहता है, लेकिन बीते कुछ समय से पाकिस्तान की टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जिससे लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कंपटीशन जैसे कुछ नहीं रह गया है। वहीं भारतीय टीम पूरे फार्म में है। इसके सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान को झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी लाहौर, BCCI ने ठुकराया प्रस्ताव