Home » अंतर्राष्ट्रीय » Sunita Williams: सुनीता और बुच को अपनी जेब से दूंगा ओवरटाइम का पैसा- ट्रंप

Sunita Williams: सुनीता और बुच को अपनी जेब से दूंगा ओवरटाइम का पैसा- ट्रंप

News Portal Development Companies In India
Sunita Williams

अमेरिका। Sunita Williams: क्या सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर को स्पेस में तय समय से ज्यादा समय बिताने के लिए ओवरटाइम मिलेगा ? इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अपनी जेब से दोनों एस्ट्रोनॉट्स को पैसा देंगे। दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइम, छुट्टी या वीकेंड की सैलरी नहीं मिलती।

इसे भी पढ़ें-Sunita Williams Returns: जब टूट गया स्पेसक्राफ्ट से संपर्क, मंडराया कल्पना चावला जैसा खतरा, अटक गईं सांसें

एलन मस्क को दिया धन्यवाद

Sunita Williams

सालाना 1,52,258 डॉलर के अलावा उन्हें 286 दिन स्पेस में रहने के लिए हर दिन 5 डॉलर के हिसाब से कुल $1,430 मिलेंगे। जब ट्रंप को यह बताया गया तो उन्होंने हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘क्या बस इतना ही? यह बहुत कम है, खासकर उन्होंने जो मुश्किलें झेली हैं। उन्होंने कहा कि, अगर ज़रूरत पड़ी, तो मैं खुद अपनी जेब से उन्हें ये रकम दूंगा।’

Sunita Williams

ट्रंप ने एलन मस्क को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘अगर मस्क नहीं होते, तो इन्हें वापस कौन लाता? ट्रंप ने आगे कहा, आप जानते हैं कि स्पेस में शरीर 9-10 महीने के बाद कमजोर पड़ने लगता है और 14-15 महीने बाद हड्डियों और खून पर बुरा असर पड़ने लगता है।’

एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया

elon-musk-net-worth-2

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के AI चैटबॉट Grok के जवाबों पर भारत में उठे विवाद पर अरबपति एलन मस्क ने अब प्रतिक्रिया दी है। X के मालिक एलन मस्क ने Grok के विवाद से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में एक हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। दरअसल, Grok अपने जवाब में गालियां और विवादित बयान दे रहा है। इसको लेकर IT मंत्रालय ने X से अपनी चिंता जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें- Sunita Williams Returns: सकुशल लौटीं सुनीता विलियम्स, समन्दर में डॉल्फ़िन ने भी किया स्वागत, देखें वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?