



आगरा। Rana Sanga Controversy: राणा सांगा को गद्दार कहने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को अब करणी सेना के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंच कर हंगामा काट दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। इस घटना में एक इंस्पेक्टर घायल और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। वहीं, करणी सेना के लोग भी जख्मी हुए हैं। घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Ramji Lal Suman: सपा सांसद ने की विवादित टिप्पणी, कहा-‘गद्दार राणा सांगा की औलाद’ मचा बवाल
सांसद के घर के बाहर हंगामा
गौरतलब है कि, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्य सभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था और उन्हें गद्दार कहा था। साथ ही ये भी कहा थे कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ही बाबर को भारत लाए थे। इसके बाद भाजपा समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई थी और सांसद पर माफ़ी मांगने का दवाब बनाने लगी। वहीं, आज बुधवार की दोपहर को करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता रामजी सुमन के आवास के बाहर पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। हंगामे की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान जब भीड़ ने सांसद के घर में घुसने की कोशिश की, तो उसकी पुलिस से बहस हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हंगामे में इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एहतियातन, मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद का आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
स्थानीय लोगों का कहना है कि, करणी सेना के कई सदस्य बुलडोजर लेकर रामजीलाल के आवास पर पहुंचे थे और पुलि भीड़ स ने जब बुलडोजर को रोका, तो कुछ युवक पीछे के गेट से अंदर दाखिल हो गये और तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ ने आवास के आसपास खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आवास के बार रखी कुर्सियों और अन्य सामान को भी तोड़ दीं। हालत बिगड़ते देख पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू किया, तो कुछ युवक पुलिस से ही भिड़ गए। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
दर्ज हो चुकी है FIR
बता दें कि इससे पहले मंगलवार 25 मार्च को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाना बीटा-2 पहुंचे थे और सपा सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी और आज उनके घर पर पहुंच कर तोड़फोड़ कर दी। उधर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं में सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था और सांसद रामजी सुमन के बयानपर आपत्ति जताई थी।
सांसद के मुंह पर कालिख पोतने वाले को मिलेगा इनाम
इस दौरान, करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ इनाम का भी ऐलान किया था। उसने कहा कि, सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये बतौर इनाम दिया जायेगा। राजस्थान में भी सपा सांसद के बयान की घोर निंदा हो रही है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने उनके बयान पर नाराजगी जताई है और मांगी मांगने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें- Aurangzeb Controversy: कांग्रेस नेता की धमकी, हिम्मत है, तो हटा कर दिखाओ औरंगजेब की कब्र