



गुजरात। Jaguar Fighter Jet Crash: गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। उस घटना में पायलट की मौत हो गई। अपने बेटे को याद करते हुए वायुसेना के पायलट के पिता ने कहा कि, वह एक मेधावी छात्र था। लोगों की जान बचाते हुए उसने अपनी जान दे दी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। इस घटना में एक अन्य पायलट घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसने अपने साथी को विमान से बाहर निकाला और उसके बाद विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले गया।
इसे भी पढ़ें- आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान
कल रेवाड़ी लाया जायेगा पार्थिव शरीर
सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘वह एक मेधावी छात्र था। हमें उस पर हमेशा गर्व रहेगा। मेरे पिता और दादा भी सेना में थे। मैं भी वायुसेना में था। मुझे उस पर गर्व है। उसने एक जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। दुख की बात यह है कि, वह मेरा इकलौता बेटा था।’ सिद्धार्थ की एक छोटी बहन भी है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार 04 अप्रैल क रेवाड़ी पहुंचेगा। रेवाड़ी सेक्टर-18 स्थित उनके घर लाने के बाद उनके पैतृक गांव भालकी में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
23 मार्च को हुई थी सगाई
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता ने कहा, पिछले सप्ताह यानी 23 मार्च को उनकी सगाई हुई थी और वे 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना का पायलट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के कोर्स 135 से था, जिसके लिए उसने जनवरी 2016 में नामांकन कराया था। उन्होंने आगे कहा, ‘कमांडिंग एयर ऑफिसर ने कल रात करीब 11 बजे हमें फोन किया और इस दुर्घटना के बारे में बताया, कहा कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और एक पायलट को बचा लिया गया है और दूसरे पायलट, हमारे बेटे की मौत हो गई है।’
An Indian Air Force (IAF) Jaguar fighter jet crashed near Jamnagar. A young trainee pilot was martyred in this painful accident, the second pilot has also been seriously injured and is currently undergoing treatment.
Om Shanti ????????pic.twitter.com/7iHAGMmUev
— ANKIT PATEL ???????? | AI (@Ankit_patel211) April 2, 2025
रात्रि मिशन के दौरान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना के अनुसार, दो सीटों वाला जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। IAF ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने वाला भारतीय वायुसेना का जगुआर दो सीटों वाला विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
An IAF Jaguar two seater aircraft airborne from Jamnagar Airfield crashed during a night mission. The pilots faced a technical malfunction and initiated ejection, avoiding harm to airfield and local population. Unfortunately, one pilot succumbed to his injuries, while the other…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 3, 2025
पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे एयरफील्ड और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं हुआ। दुर्भाग्य से, एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”
इसे भी पढ़ें- पुणे के पौंड गांव के क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत की आशंका, राहत व बचाव कार्य शुरू