



नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल को लेकर सोमवार को बड़ी खबर आई। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। पेट्रोल पर जहां एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई गई है। वहीं, डीजल पर भी 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी, कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर से बढ़ेंगे, लेकिन राहत की बात यह है कि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही यह साफ कर दिया है कि इसका आम ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा यानी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, ऑयल सेक्रेटरी ने बताई वजह
क्या होती है एक्साइज ड्यूटी
अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है। पहले यह समझ लेते हैं कि, यह एक्साइज ड्यूटी क्या होती है? तो आपको बता दें कि, भारत में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार की ओर से लगाया जाने वाला टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का बड़ा हिस्सा बनता है। फिलहाल, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब 15.80 रुपये प्रति लीटर है।
ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर
गौरतलब है कि, 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था, जिसे बाद में कई बार बढ़ाया गया। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क तो बढ़ा दिया है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि, इसका असर ग्राहकों पर पड़ेगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि, उत्पाद शुल्क दरों में बढ़ोतरी के बाद पीएसयू तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने को कहा गया है। साल 2021 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क ₹27.90 और ₹21.80 प्रति लीटर था।
32 रुपए है बेस प्राइस
मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत के तौर पर पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद से यही दरें लागू थीं। फिलहाल भारत में पेट्रोल और डीजल की बेस प्राइस करीब 32 रुपये है। इस पर केंद्र सरकार 33 रुपये उत्पाद शुल्क ले रही है। वहीं, अलग-अलग राज्य सरकारें अपने हिसाब से वैट और सेस लगाती हैं, जिससे डीजल और पेट्रोल की कीमतों में तीन गुना तक का इजाफा हो जाता है।
इन शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव
सोमवार को नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 104.21 रुपये देने पड़े। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें तो नई दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: नए साल में कम होगा जेब का भार, बजट में इन दो चीजों से मिल सकती है राहत